विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2022

IPL 2022: पेसर फर्ग्युसन ने बयां किया कप्तान हार्दिक का कप्तानी नजरिया, बोले कि इस बात ने खासा अंतर पैदा किया

IPL 2022, GT: पांड्या की नेतृत्व काबिलियत कैसी है तो फर्ग्यूसन ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा, ‘हार्दिक का क्रिकेट के प्रति काफी सहज दृष्टिकोण है और...

IPL 2022: पेसर फर्ग्युसन ने बयां किया कप्तान हार्दिक का कप्तानी नजरिया, बोले कि इस बात ने खासा अंतर पैदा किया
IPL 2022: हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान सभी को प्रभावित किया है
नई दिल्ली:

तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को लगता है कि कप्तान हार्दिक पांड्या ‘सिर्फ जीतने में नहीं'बल्कि ‘मनोरंजन करने'में विश्वास करते हैं और उन्होंने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के शानदार अभियान में गुजरात टाइटंस में यही ऊर्जा भर दी है. न्यूजीलैंड का यह तेज गेंदबाज गुजरात टाइटन्स के पदार्पण सत्र में पांच मैचों में आठ विकेट झटककर शानदार प्रदर्शन कर रहा है जिसमें दो मैच का रुख पलटने वाला प्रदर्शन भी रहा है.

यह भी पढ़ें:   दीपक के लिए यह वरदान बना बीसीसीआई का यह फैसला, पेसर को मिलेगी नीलामी की लगभग पूरी रकम

पांड्या की नेतृत्व काबिलियत कैसी है तो फर्ग्यूसन ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा, ‘हार्दिक का क्रिकेट के प्रति काफी सहज दृष्टिकोण है और वह मैच जीतने के साथ लोगों का मनोरंजन करने के लिये खेलता है. मुझे लगता है कि इस तरह की सोच से ग्रुप में ऊर्जा का संचार होता है और निश्चित रूप से वह अपने प्रदर्शन से अगुआई कर रहा है जो काफी मायने रखता है.' हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने  पहले पांच में से चार में जीत दर्ज की है.

यह भी पढ़ें: शास्त्री का बड़ा बयान, बोले-यह टीम हर मैच में मजबूत हो रही है जरूर PLAYOFFS में पहुंचेगी

उन्होंने कहा, ‘पूरे नेतृत्व ग्रुप में उप-कप्तान राशिद (खान) का भी रवैया शांत है और कोचिंग ग्रुप में गैरी (कर्स्टन, मेंटोर), विक (क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी) और मुख्य कोच एश (आशीष नेहरा) भी ऐसे ही हैं. इससे पता चलता है कि यह कितना लुत्फ उठाने वाला है.'

हार्दिक का अभी तक दमदार प्रदर्शन

इसमें कोई दो राय नहीं कि अभी तक तक हार्दिक ने आगे रहकर टीम का प्रदर्शन किया है. जरूरत के समय पांड्या का बल्ला बखूबी बोला है, तो अब वह गेंदबाजी भी कर रहे हैं और यह प्रदर्शन राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को कुछ अलग सोचने पर जरूर मजबूर कर रहा होगा. हार्दिक ने अभी तक (16 अप्रैल तक) खेले 5 मैचों की इतनी ही पारियों में 76.00 के औसत से 228 रन बनाए हैं और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में नंबर तीन पर हैं. इसमें उनके दो पचासे भी शामिल हैं. और सर्वश्रेष्ठ स्कोर है नाबाद 87 रन. जाहिर है कि जैसी पांड्या की फॉर्म है, वह ऑरेंज कैप के लिए बाकी दिग्गजों को खासा चैलेंज देंगे. वहीं, इतने ही मैचों में फेंके 18.3 ओवरों में हार्दिक ने 7.56 के इकॉनमी रन-रेट से 4 विकेट भी लिए हैं. 

VIDEO: केएल राहुल ने क्या रिकॉर्ड बनाए, यह जानिए. और बाकी अहम जानकारी के लिए YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब कीजिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: