विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2022

IPL 2022: आईपीएल शुरू होने से पहले नवदीप सैनी के पास है "बोल्ट प्लान"

IPL 2022: सैनी के आईपीएल में 8.47 के इकॉनमी रेट से 17 विकेट हैं. वह हाल में रणजी ट्रॉफी के लीग चरण के दौरान दिल्ली की टीम का हिस्सा थे जिसमें उन्होंने दो मैचों में पांच विकेट चटकाये थे.

IPL 2022: आईपीएल शुरू होने से पहले नवदीप सैनी के पास है "बोल्ट प्लान"
IPL 2022:
मुंबई:

भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी इस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र में राजस्थान रॉयल्स के लिये खेलने के दौरान न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट से गेंदबाजी के विभिन्न पहलुओं पर बात करने को बेताब हैं ताकि उनके खेल में सुधार हो सके. वर्तमान समय में देश के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक सैनी राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाजी लाइन अप में बोल्ट के साथ महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें: सितारे सीमर को फिर नहीं मिली टीम में जगह, ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के लिए किया फाइनल XI का ऐलान

सैनी ने कहा, ‘मैं आईपीएल के दौरान ट्रेंट बोल्ट से जुड़ने के लिये बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल दोनों में काफी कुछ हासिल किया है और तेज गेंदबाजी के विभिन्न पहलुओं के बारे में उनसे बात करने का अनुभव काफी शानदार होगा.' उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखने पर ज्यादा ध्यान लगाऊंगा और उम्मीद करता हूं कि इससे मुझे अपने खेल में सुधार करने में मदद मिलेगी.'

यह भी पढ़ें:  पोंटिंग ने युवा खिलाड़ियों के लिए तैयार किया "बॉन्डिंग फॉर्मूला", फॉलो करने को कहा

सैनी के आईपीएल में 8.47 के इकॉनमी रेट से 17 विकेट हैं. वह हाल में रणजी ट्रॉफी के लीग चरण के दौरान दिल्ली की टीम का हिस्सा थे जिसमें उन्होंने दो मैचों में पांच विकेट चटकाये थे. ‘करनाल एक्स्प्रेस' के नाम से मशहूर सैनी ने कहा, ‘मैं बहुत ही अनुभवी कोचिंग ग्रुप और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के ग्रुप के साथ काम करने के लिए तैयार हूं. रॉयल्स ग्रुप में शानदार माहौल तैयार करने के लिये मशहूर हैं और मैं इसका अनुभव करना चाहता हूं.'
 

VIDEO: IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com