
IPL 2022: धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ दी है. आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन के आगाज से पहले धोनी ने यह फैसला किया और कप्तानी का भार रवींद्र जडेजा के कंधे पर दे दिया है. जडेजा के कप्तान बनाए जाने के बाद सीएसके सीईओ ने NDTV से बात की और कहा कि पूरे सीजन में जडेजा को धोनी का साथ मिलेगा, धोनी जडेजा के लिए "गाइडिंग फोर्स" के रूप में होंगे. काशी विश्वनाथन (kasi vishwanathan) ने कहा कि, 'देखिए, यह फैसला उन्होंने सीएसके के हित को देखते हुए लिया है, एमएस जो कुछ भी करते हैं, वह सीएसके के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए करते हैं वह जो भी फैसला लेते हैं उससे हम खुश हैं. वह जडेजा को कप्तानी सौंप रहे हैं, धोनी टीम के साथ खेलेंगे इसलिए बॉन्डिंग बनी रहेगी.'
जडेजा को सीएसके का कप्तान बनाए जाने के बारे में बात करते हुए, फ्रेंचाइजी के सीईओ ने कहा, 'रवींद्र जडेजा शायद इस समय सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं, वह टीम के साथ रहे हैं और वह टीम की संस्कृति को जानते हैं, वह कप्तानी को संभालने में सक्षम हैं. धोनी के टीम में बने रहने के कारण जडेजा के पास हमेशा एक मार्गदर्शक शक्ति होगी. मुझे लगता है कि यह एक अच्छा संयोजन होगा."
बता दें कि धोनी ने सीएसके के लिए 204 मैचों में कप्तानी की है जिसमें टीम को 121 मैचों में जीत दिलाई है. धोनी की कप्तानी में सीएसके को 82 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 4 बार आईपीएल का खिताब तो वहीं 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में कामयाबी पाई थी. रोहित शर्मा, गंभीर और धोनी आईपीएल के इतिहास में ऐसे केवल 3 कप्तान हैं जिनकी कप्तानी में टीम ने एक से ज्यादा बार आईपीएल का खिताब जीता है.
आईपीएल 2022 के पहले मैच में सीएसके की टीम का मुकाबला केकेआर से होगा. इस बार 2 नई टीमें आईपीएल में खेल रही है, यानि टूर्नामेंट के लीग मैचों के दौरान कुल 70 मैच खेले जाएंगे.
सीएसके टीम: एमएस धोनी, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा (कप्तान), अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, दीपक चाहर, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, महेश थीक्षाना, राजवर्धन हैंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, डेवोन कॉनवे, ड्वेन कॉनवे, , मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, सुभ्रांशु सेनापति, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, क्रिस जॉर्डन, के भगत वर्मा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं