
Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians, 37th Match: मुंबई इंडियंस का परफॉर्मेंस इस सीजन बेहद ही खराब रहा है. टीम अपने खेले 7 मैच में हार गई है. अब टीम को टूर्नामेंट में अपनी साख बचाने के लिए खेलना होगा. ऐसे में आज वानखेड़े में गुजरात के साथ मुंबई का मुकाबला होना है. मुंबई आजके मैच में अपनी हार का सिलसिला तोड़ना चाहेगी. पांच बार के चैंपियन के लिये अब तक कुछ भी अनुकूल नहीं रहा है और वह अंकतालिका में अंतिम स्थान पर है. अब कोई चमत्कार ही उसे प्लेऑफ में पहुंचा पाएगा.
IPL के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज खेलेगा भारत, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मैच?
दूसरी तरफ लखनऊ अच्छी लय में दिख रहा है, उसने 7 मैचों में से चार में जीत दर्ज की है लेकिन पिछले मैच में उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) से 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था. लखनऊ ने हालांकि पहले चरण के मैच में मुंबई को 18 रन से हराया था जिससे वह बढ़े मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगा.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
मुंबई की किस्मत अच्छी नहीं रही
एक यूनिट के तौर पर मुंबई फ्लॉप रही है. न गेंदबाजी अच्छी हो रही है और ना ही बैटिंग अच्छी हुई है. गेंदबाजी में मुंबई का दारोमदार जसप्रीत बुमराह पर ही है तो वहीं बल्लेबाजी में सबसे महंगे रहे इशान किशन पूरी तरह से फ्लॉप चल रहे हैं. कप्तान रोहित का भी हाल बेहाल है. जब 16 साल के तेंदुलकर ने अब्दुल कादिर के उड़ा दिए थे होश, ऐसे बने रातों-रात स्टार- Video
कैसे जीत सकती है मुंबई
लखनऊ की टीम का परफॉर्मेंस अच्छा रहा है. टीम के कप्तान केएल राहुल ने शतक भी ठोक रखा है. अब यदि मुंबई की टीम को अच्छा खेल दिखाना है तो उनके कप्तान को आगे आकर परफॉर्मेंस करना होगा. इशान किशन को बल्लेबाजी में धमाल दिखाने की जरूरत है. वहीं, डेवाल्ड ब्रेविस को बड़े स्कोर बनानें होंगे.
आखिर में आज मिल सकता है अर्जुन तेंदुलकर को मौका
काफी समय से कयास लग रहे हैं कि अर्जुन को मुंबई की प्लेइंग इलेवन में अब मौका मिलना चाहिए. अर्जुन ऑलराउंडर हैं और गेंदबाजी काफी अच्छी करते हैं. आज सचिन तेंदुलकर का बर्थडे (Sachin Tendulkar Birthday) भी है. ऐसे में देखना होगा कि क्या आज पापा के बर्थडे के दिन अर्जुन को मौका मिल पाता है. पूर्व कप्तान अजहर ने भी अर्जुन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की वकालत की है.
"He inspired all of ???????? to watch cricket."
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 24, 2022
The boys wish & share their experience of meeting ???????????????????????? for the first time on his special day pic.twitter.com/JQ9wquIPZW
संभावित XI
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ, डेनियल सैम्स
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, रवि बिश्नोई, दुष्मंथा चमीरा, आवेश खान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं