
Punjab Kings vs Rajasthan Royals, 52nd Match Live Cricket Score, Commentary: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के तहत शनिवार को दिन के दूसरे मुकाबले में पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रनों के विशाल अंतर से धोकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पायदान पर कब्जा कर लिया. केकेआर को यह मुकाबला जीतने के लिए 177 रन बनाने थे, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि जब पावर-प्ले में सिर्फ 25 रन पर ही उसने तीन विकेट गंवा दिए, तो बहुत हद तक मैच की तस्वीर साफ हो गयी थी. यहां से एक बड़ी साझेदारी की दरकार थी, जो नहीं ही हुई. उसके सबसे ज्यादा इनफॉर्म बल्लेबाज रिंकू सिंह और नितीश राणा भी फ्लॉप रहे. बाद में आंद्रे रसेल ने आतिशी 19 गेंदों पर 45 रन बनाए जरूर, लेकिन वह एक हारी हुयी लड़ायी ही लड़ रहे थे. और उन्होंने दर्शकों का मनोरंजन कुछ हद तक किया, लेकिन रसेल आउट हुए, तो केकेआर की पारी को सिमटने में ज्यादा समय नहीं लगा. और पूरी टीम 14.3 ओवरों में 101 रनों पर ही ढेर हो गयी. और उसे 75 रनों से बुरी तरह मुंह की खानी पड़ी. होल्डर और आवेश ने तीन-तीन विकेट लिए.
पहली पाली में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सामने जीतने के लिए 177 रनों का लक्ष्य रखा. लखनऊ की शुरुआत खराब रही, जब कप्तान केएल राहुल पहले ही ओवर में रन आउट हो गए, लेकिन यहां से दूसरे ओपनर क्विंटन डिकॉक (50) और दीपक हूडा (41) ने दूसरे विकेट के लिए अहम 71 रन जोड़कर अच्छा आधार रखा. क्रुणाल पंड्या (25) ने भी उपयोगी योगदान देने की कोशिश ही, लेकिन इसके बावजूद लखनऊ कम स्कोर बनाता दिख रहा था, लेकिन स्लॉग ओवरों में मारकस स्टोइनिस (28) और जेसन होल्डर (13) ने कुछ बड़े प्रहार लगाते हुए लखनऊ को कोटे के 20 ओवरों में 7 विकेट पर 176 के स्कोर तक पहुंचा दिया.
इससे पहले केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है. मैच में खेलीं दोनों टीमों की फाइनल XI इस प्रकार रही:
लखनऊ: 1.केएल राहुल (कप्तान) 2. क्विंटन डिकॉक 3. दीपक हूडा 4. मारकस स्टोइनिस 5. क्रुणाल पांड्या 6. आयुष बडोनी 7. जेसन होल्डर 8. आवेश खान 9. मोहसिन खान 10. दुष्मंथा चमीरा 11. रवि बिश्नोई
केकेआर: 1. श्रेयस अय्यर (कप्तान) 2. बी. इंद्रजीत 3. एरॉन फिंच 4. नितीश राणा 5. रिंकू सिंह 6. आंद्रे रसेल 7. अंकुल रॉय 8. सुनील नरेन 9. टिम साऊदी 10. हर्षित राणा 11. शिवम मावी
Punjab Kings vs Rajasthan Royals, 52nd Match - Live Cricket Score, Commentary
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं