विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2022

IPL 2022, LSG vs DC : इन 3 खिलाड़ियों की आज पहली बार एंट्री, अपनी Playing XI में ना करें गलती

ऐसा माना जा रहा है कि मॉर्कस स्टॉइनिस को लखनऊ सुपर जायंट्स में ऐंड्रयू टाय या एविन लुईस की जगह खिलाया जाएगा, जबकि दिल्ली की टीम में डेविड वॉर्नर कैपिटल्स में टिम सेइफ़र्ट की जगह लेंगे और नॉर्खिये या तो रोवमन पॉवेल या मुस्‍तफ‍़िज़ुर रहमान की जगह खिलाया जाएगा. 

IPL 2022, LSG vs DC : इन 3 खिलाड़ियों की आज पहली बार एंट्री, अपनी Playing XI में ना करें गलती
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स अभी तक अपने तीन मुकाबलों में से दो में जीतकर आ रही है
नई दिल्ली:

दिल्ली औऱ लखनऊ (LSG vs DC) के बीच आईपीएल (IPL 2022) के 15वें मुकाबले में तीन खिलाड़ियों पर सभी की नजरें टिकीं हुई हैं. मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis), एनरिख नॉर्खिया (Anrich Nortje) और डेविड वॉर्नर(David Warner).ये तीनों खिलाड़ी आज अपनी टीमों के साथ शामिल होने जा रहे हैं. 

यह पढ़ें- IPL: उम्र फ्रॉड में बैन की सजा काटने के बाद कश्मीरी गेंदबाज को मिला मौका, पहले ही ओवर से मचाई सनसनी- Video

दोनों  ही टीमों के लिए ये बहुत ही अहम मुकाबला साबित होने वाला है. लखनऊ सुपर जायंट्स जहां अपना मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीतकर आई है वहीं दिल्ली कैपिटल्स गुजरात के खिलाफ हारकर आ रही है.  केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स अभी तक अपने तीन मुकाबलों में से दो में जीतकर आ रही है. वहीं दिल्ली ने एक मुकाबला जीता है और एक में हार का सामना किया है. 

यह भी पढें- IPL: पैट कमिंस ने बल्ले से मचाया कोहराम, 6 गेंद में कूट दिए 35 रन, गेंदबाज के उड़े होश- Video

तीन खिलाड़ियों को लेकर बड़ी चर्चा

लखनऊ की टीम के बारे में कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के धांसू ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) आज टीम के साथ जुड़ सकते हैं, लेकिन इस बार में अभी तक एलएसजी ने कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. जबकि येतय माना जा रहा है कि डेविड वॉर्नर और एनरिख नॉर्खिया आज दिल्ली की टीम में वापसी कर रहे हैं. वॉर्नर पाकिस्तान में खेलने के बाद भारत आए हैं और उन्होंने अपने क्वारंटाइन वक्त भी खत्म कर लिया है अब वे लखनऊ के खिलाफ इस मुकाबले में खेलने के लिए तैयार हैं वहीं दूसरी तरफ नॉर्खिया अब एकदम फिट हो गए हैं और  दिल्ली की टीम के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं. 

ऐसा माना जा रहा है कि मॉर्कस स्टॉइनिस को लखनऊ सुपर जायंट्स में ऐंड्रयू टाय या एविन लुईस की जगह खिलाया जाएगा, जबकि दिल्ली की टीम में डेविड वॉर्नर कैपिटल्स में टिम सेइफ़र्ट की जगह लेंगे और नॉर्खिये या तो रोवमन पॉवेल या मुस्‍तफ‍़िज़ुर रहमान की जगह खिलाया जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: