IPL 2022 KKR vs LSG Live: रोमांचक मैच में केकेआर को लखनऊ ने 2 रन से हराया

Indian Premier League 2022 के 66वें मैच में लखनऊ ने रोमांचक मैच में कोलकाता को 2 रन से हरा दिया.  केकेआर को 211 का टारगेट दिया है. जिसके बाद केकेआर 20 ओवर में 8 विकेट पर 208 रन बनाए

IPL 2022 KKR vs LSG Live: रोमांचक मैच में केकेआर को लखनऊ ने 2 रन से हराया

IPL 2022 लखनऊ की केकेआर पर शानदार जीत

Indian Premier League 2022 के 66वें मैच में लखनऊ ने रोमांचक मैच में कोलकाता को 2 रन से हरा दिया.  केकेआर को 211 का टारगेट दिया है. जिसके बाद केकेआर 20 ओवर में 8 विकेट पर 208 रन बनाए. स्टोइनिस ने उमेश यादव को आखिरी गेंद पर बोल्ड कर लखनऊ को शानदार जीत दिला दी. केकेआर को आखिरी गेंद पर 3 रन चाहिए थे. इस हार के साथ ही केकेआर का आईपीएल 2022 में सफर खत्म हो गया है. केकेआर के लिए रिंकू सिंह ने कमाल की बल्लेबाजी की और मैच को लगभग खत्म ही कर दिया था लेकिन इविन लुईस ने उनका एक कमाल का कैच एक हाथ लेकर मैच को पलट दिया. 

SCORECARD

इससे पहले लखनऊ के डीकॉक ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और 70 गेंद पर 140 रन बनाकर नाबाद रहे. डीकॉक और राहुल ने मिलकर धमाकेदार बल्लेबाजी की, केकेआर के गेंदबाज एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए. राहुल ने 51 गेंद पर नाबाद 68 रन की पारी खेली, दोनों ने 210 रन की साझेदारी कर केकेआर के गेंदबाजों की खूब धुनाई की. केकेआर को अब 20 ओवर में 211 रन बनानें होंगे. बता दें कि डीकॉक ने 59 गेंद पर शतक जमाकर धमाका कर दिया है. यह आईपीएल में डीकॉक का दूसरा शतक है. आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 2016 में आईपीएल में अपना पहला शतक जमाया था. 

वहीं कोलकाता के खिलाफ लखनऊ सुपरजायंट्स (KKR vs LSG) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. यह मैच डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, मुंबई (Dr DY Patil Sports Academy, Mumbai) में खेला गया था. 


प्लेइंग इलेवन में बदलाव

केकेआर की प्लेइंग इलेवन में रहाणे की जगह अभिजीत तोमर को शामिल किया गया है.  लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव हैं. क्रुणाल पंड्या चोटिल होने के कारण आजका मैच नहीं खेल रहे हैं तो वहीं, चमीरा और आयुष बडोनी भी आजके मैच में लखनऊ की टीम का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह पास मनन वोहरा, एविन लुईस और के गौतम प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग XI): वेंकटेश अय्यर, अभिजीत तोमर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग XI): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, मोहसिन खान, अवेश खान, रवि बिश्नोई

Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants, 66th Match Dr DY Patil Sports Academy, Mumbai