
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ यहां खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच में धीमी ओवर गति रखने के लिये 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. सनराइजर्स को एमसीए स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए एकतरफा मुकाबले में रॉयल्स से 61 रन से हार का सामना करना पड़ा था.
आईपीएल ने मीडिया को जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘सनराइजर्स हैदराबाद पर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में 29 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गये आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति रखने के लिये जुर्माना लगाया गया है.''
T20 क्रिकेट में युजवेंद्र चहल का धमाका, हासिल की खास उपलब्धि
इसमें कहा गया है, ‘‘न्यूनतम ओवर दर से जुड़ी आईपीएल की आचार संहिता के तहत टीम का यह इस सत्र में पहला अपराध है, इसलिए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.''
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं