विज्ञापन
This Article is From May 29, 2022

GT vs RR Final: गुजरात पहले ही संस्करण में बना आईपीएल चैंपियन, राजस्थान को 7 विकेट से हराया

GT vs RR Final: इससे पहले गुजरात ने पहली पाली में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को सिर्फ 130 रनों पर ही रोक दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के ओपनरों ने अच्छी और तेज शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन हमेशा की तरह ही यशस्वी जयसवाल (22) रन बनाकर आउट हुए, लेकिन पहला विकेट गिरा तो राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज पिच पर नहीं जम सका.

IPL 2022 Final, GT vs RR Final: कप्तान हार्दिक पांड्या ने खिताबी जीत में अहम योगदान दिया

अहमदाबाद:

Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, Final Live Cricket Score, Commentary: जारी इंडियन प्रीमियर लीग रविवार को खेले गए सबसे बड़े मुकाबले मतलब फाइनल मैच अपने पहले ही संस्करण में खेले गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपनी झोली में डाल लिया. जीत के लिए मिले 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत भी खराब रही थी और उसके दो विकेट जल्द ही गिर गए थे. लेकिन दूसरे ओपनर शुबमन गिल (नाबाद 45) ने छोर संभाला, तो कप्तान हार्दिक पांड्या (34) ने भी उपयोगी योगदान दिया. वहीं, पिछले कुछ मैचों की तरह डेविड मिल (32 रन) ने भी उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवरों में 7 विकेट और 11 गेंद बाकी रहते हुए गुजरात टाइटंस को उसके पहले ही प्रयास में आईपीएल का खिताब दिला दिया. जीत में कप्तान हार्दिक पांड्या ने आगे रहकर नेतृत्व करते हुए ऑलराउंड प्रदर्शन किया. 

SCORE BOARD

इससे पहले गुजरात ने पहली पाली में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को सिर्फ 130 रनों पर ही रोक दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के ओपनरों ने अच्छी और तेज शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन हमेशा की तरह ही यशस्वी जयसवाल (22) रन बनाकर आउट हुए, लेकिन पहला विकेट गिरा तो राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज पिच पर नहीं जम सका. कप्तान संजू (14) सस्ते में लौटे, तो देवदत्त (2) भी कुछ खास नहीं कर सके. लेकिन जब राजस्थान को फाइनल में पहुंचाने में बड़ा योगदान देने वाले जोस बटलर (39)  13वें ओवर  में आउट हुए, तो राजस्थान का पूरा प्लान ही जमींदोज हो गया. यहां से कोई बल्लेबाज बटलर के नुकसान की भरपायी नहीं कर सका. हार्दिक पांड्या ने बेहतीन गेंदबाजी की. नतीजा यह रहा कि राजस्थानी कोटे के 20 ओवरों में 9 विकेट पर 130 रन ही बना सके. हार्दिक ने तीन विकेट लिए. 

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. गुजरात ने अल्जारी जोसेफ की जगह मुकाबले में लॉकी फर्ग्युसन को इलेवन में शामिल किया. मैच में खेलीं दोनों टीमों की फाइनल XI इस प्रकार रहीं: 

गुजरात:  शुबमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्युसन, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी, यश दयाल

राजस्थान: जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, आर. अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैक्कॉय, युजवेंद्र चहल


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: