विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2022

IPL 2022 GT vs LSG: गुजरात और लखनऊ का आईपीएल में डेब्यू, दोनों टीमों में हैं स्टार प्लेयर्स, जानिए पूरी डिटेल्स

IPL 2022 Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 20202 (IPL) के चौथे मैच में दोनों नई टीम एक दूसरे के खिलाफ आमने-सामने होगी. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स (GT vs LSG) की टीम वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में मुकाबला करेगी

IPL 2022 GT vs LSG: गुजरात और लखनऊ का आईपीएल में डेब्यू, दोनों टीमों में हैं स्टार प्लेयर्स, जानिए पूरी डिटेल्स
IPL 2022 GT vs LSG: गुजरात और लखनऊ का आईपीएल में डेब्यू

IPL 2022 Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 20202 के चौथे मैच में दोनों नई टीम एक दूसरे के खिलाफ आमने-सामने होगी. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स (GT vs LSG) की टीम वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में मुकाबला करेगी. दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी. एक तरफ गुजरात की कप्तानी हार्दिक पंड्या कर रहे हैं तो वहीं लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल के पास है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े में होना है, इस मैदान पर गेंदबाजों को उछाल मिल सकती है जिससे बल्लेबाजों को सावधान रहने की जरुरत है. गुजरात के प्रदर्शन का दारोमदार कप्तान हार्दिक पंड्या पर होगा जिन्हें वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस (MI) के लिये खेलने का अनुभव है. वहीं, लखनऊ के पास केएल राहुल जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं. लखनऊ के पास भी दीपक हुड्डा, कृणाल पंड्या और वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर जैसे ऑलराउंडर प्लेयर हैं जो मैच का पासा पलक झपकते ही बदल सकते हैं. T20 फॉर्मेट में कोहली का जलवा, वॉर्नर को पछाड़ वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले बनें पांचवें खिलाड़ी

दोनों टीमों की प्लेइग इलेवन इस प्रकार है

गुजरात टाइटंस संभावित XI: शुभमन गिल, गुरकीरत सिंह, मैथ्यू वैड, विजय शंकर, डेविड मिलर, हार्दिक पंड्या, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्युसन, रवि श्रीनिवासन साइ

लखनऊ सुपर जाइंट्स संभावित XI: केएल राहुल (कप्तान), क्विटंन डीकॉक, इविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, रवि विश्ननोई, एंड्रयू टाय, अंकित राजपूत, आवेश खान

IPL 2022: डू प्लेसिस को रास आई RCB की जर्सी, छक्के-चौकों के साथ खास क्लब में की एंट्री

पिच रिपोर्ट
दोनों टीमों के बीच यह मैच वानखेड़े के मैदान पर होने वाला है. पिच के बारे में कहा गया है कि यह गेंदबाजों को मदद करने वाली है. ऐसे में बल्लेबाजों को सतर्क रहना होगा. इस मैदान पर इस सीजन का पहला मैच खेला गया था जिसमें सीएसके ने पहले बल्लेबाजी की और केवल 131 रन ही बना पाई. फिर इसके बाद केकेआर ने 9 गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया था. ऐसे में आजके मैच में भी गेंदबाजों का खास प्रभाव दिख सकता है.

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमें पहली बार आईपीएल में शामिल किए गए हैं. यानि लखनऊ और गुजरात के बीच आज पहला मैच खेला जाएगा. केएल राहुल और हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर सबकी नजर रहेगी. 

दूसरे 'रसेल' ने सिराज को दिया सदमा, ओडियन स्मिथ ने एक ही ओवर में मैच पलटकर दिखाई दबंगई - Video

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
हार्दिक, राशिद खान, शुभमन गिल, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी,  लॉकी फर्ग्युसन जैसे खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहेगी. लखनऊ के खिलाफ इन खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस ही गुजरात के लिए जीत के रास्ते खोल सकता है. दूसरी ओर केएल राहुल, क्विटंन डीकॉक, इविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका परफॉर्मेंस आजके मैच में लखनऊ के लिए काफी अहम होगा. 

VIDEO: धोनी के कोच ने उनके गुस्से को लेकर खुलासा किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com