
भारत के पूर्व बल्लेबाज और कोच के पद पर भी अहम भूमिका निभा चुके लालचंद राजपूत ने अपनी सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ भारतीय आईपीएल टीम का चयन किया है. हालांकि, लालचंद राजपूत ने अपने करियर में टी20 क्रिकेट नहीं खेली, लेकिन आपको बता दें कि लालचंद साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका में टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम कोच रह चुके हैं. साथ ही, उन्होंने पहले संस्करण में वह मुंबई इंडियंस के कोचिंग सेट-अप से जुड़े हुए थे.
यह भी पढ़ें: "युवराज और कैफ को हम जानते भी नहीं थे", नेटवेस्ट फाइनल खेलने वाले पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी का बड़ा बयान
राजपूत ने एक चैनल के साथ बातचीत करते हुए सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ भारतीय आईपीएल टीम का चयन किया. और थोड़ी हैरानी की बात यह है कि इस टीम में राजपूत ने सचिन तेंदुलकर को पारी की शुरुआत के लिए चुना है. यह तो विदित ही है कि सचिन आईपीएल के ज्यादा संस्करण नहीं खेले हैं. वहीं, राजपूत ने मुंबई इंडियंस को पांच खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा को भी टीम में चुना है. हालांकि, जारी वर्तमान सीजन रोहित के लिए बहुत ही खराब गुजरा है.
यह भी पढ़ें: सेलेक्टरों के लिए उमरान की गति की अनदेखी करना मुश्किल होगा, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा
वहीं, फिनिशिंग के लिए राजपूत ने भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी को जिम्मेदारी दी है, तो रवींद्र जडेजा को भी इलेवन में जगह मिली है. लालंचद राजपूत द्वारा चुनी गयी उनकी सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ सर्वश्रेष्ठ भारतीय आईपीएल टीम इस प्रकार है:
1. सचिन तेंदुलकर 2. रोहित शर्मा 3. केएल राहुल 4. विराट कोहली 5. सुरेश रैना 6. युवराज सिंह 7. एमएस धोनी 8. रवींद्र जडेजा 9. जहीर खान 10. जसप्रीत बुमराह 11. मोहम्मद शमी
इसमें दो राय नहीं कि लालचद राजपूत ने बहुत ही संतुलित टीम चुनी है, लेकिन सचिन के संन्यास के बाद टी20 क्रिकेट बहुत तेजी से विकसित हुई है. और यहां और भी कई ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने बहुत ज्यादा रन बनाए हैं. ऐसे में कुछ फैंस टीम में खिलाड़ियों को जगह को लेकर तर्क-वितर्क जरूर कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं