IPL: डेब्यूटेंट विकेटकीपर ने धोनी को भेजा पवेलियन, अंपायर द्वारा आउट नहीं दिए जाने पर लिया रिव्यू और बदल दी कहानी- Video

IPL 2022: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से मिली हार ने सीएसके (Chennai Super Kings) को टूर्नामेंट में पीछे कर दिया है. अब सीएसके प्वाइंट्स टेबल (IPL Points Table) में 9वें नंबर पर पहुंच गई है

IPL: डेब्यूटेंट विकेटकीपर ने धोनी को भेजा पवेलियन, अंपायर द्वारा आउट नहीं दिए जाने पर लिया रिव्यू और बदल दी कहानी- Video

युवा विकेटकीपर ने धोनी को दिया गच्चा

खास बातें

  • पंजाब किंग्स ने हराया चेन्नई सुपरकिंग्स को
  • टूर्नामेंट में सीएसके को मिली लगातार तीसरी हार
  • लियाम लिविंगस्टोन बने मैच के हीरो

IPL 2022: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से मिली हार ने सीएसके (Chennai Super Kings) को टूर्नामेंट में पीछे कर दिया है. अब सीएसके प्वाइंट्स टेबल (IPL Points Table) में 9वें नंबर पर पहुंच गई है. बता दें कि आईपीएल 2022 के 11वें मैच में चेन्नई को पंजाब किंग्स ने 54 रन से हरा दिया. पंजाब की जीत में लियाम लिविंगस्टोन ने शानदार खेल दिखाया और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. लिविंगस्टोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंद पर 60 रन की पारी खेली तो वहीं, गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया. इस मैच में जहां लियाम लिविंगस्टोन ने अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस से मैच को बदला तो वहीं मैच में एक डेब्यू खिलाड़ी ने भी सुर्खियां बटोरी. दरअसल पंजाब किग्स के  विकेटकीपर जितेश शर्मा  (IPL debutant Jitesh Sharma) ने आईपीएल में अपना पहला मैच खेला.  IPL: 40 की उम्र में हवा में उड़कर धोनी ने किया रन आउट, फैन्स को याद आया 'बांग्लादेश' - Video

जीतेश ने जहां अपने पहले ही आईपीएल मैच में बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंद पर 26 रन बनाए तो वहीं दूसरी ओर सीएसके की पारी के दौरान उन्होंने एक ऐसा रिव्यू लिया जिसने मैच को बदलकर रख दिया. दरअसल सीएसके की पारी के 18वें ओवर की पहली गेंद जो राहुल चाहर ने धोनी को फेंकी थी, वह गेंद लेग साइड पर थी. धोनी ने बल्ला घूमाकर बड़ा शॉट मारने की कोशिश की लेकिन उसमें वो चूक गए. ऐसे में गेंद विकेटकीपर शर्मा जी के पास चली गई. इस गेंद को पहले अंपायर ने वाइड करार दे दिया. इसके बाद जितेश ने कैच आउट के लिए अपने कप्तान मयंक से रिव्यू लेने की मांग कर दी.

विकेटकीपर जितेश के कहने पर अग्रवाल ने रिव्यू लिया और फिर टीवी रिप्ले में देखने के बाद यह पक्का हो गया कि शॉट खेलने के क्रम में धोनी के बल्ले को छूती हुई गेंद विकेटकीपर के पास गई है. ऐसे में मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. CSK vs PBKS: बेस प्राइस से 22 गुना से भी ज्यादा पाने वाला बल्लेबाज फिर हुआ फ्लॉप तो फैंस बुरी तरह भड़के


इस तरह से धोनी आउट हो गए. वहीं, जिस समय धोनी आउट हुए उस समट टीम को जीत के लिए 3 ओवर में 60 रनों की जरूरत थी. माही के क्रीज पर रहने से शायद सीएसके के लिए कोई करिश्मा हो सकता था. लेकिन जितेश ने अपनी अक्लमंदी से रिव्यू लिया और धोनी को पवेलियन भेज दिया.

CSK vs PBKS: पंजाब की बैटिंग एप्रोच देखकर जाफर ने पोस्ट किया फनी मीम्स, तो फैंस ने भी दिए मजेदार जवाब

इस तरह  से जीतेश के शानदार रिव्यू ने पंजाब के लिए जीत लगभग पक्की कर ली. धोनी ने मैच में 27 गेंद पर 23 रन बनाए. सीएसके की ओर से सबसे ज्यादा रन शिवम दुबे ने बनाए. दुबे ने 30 गेंद पर 57 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे. पंजाब की ओर से राहुल चाहर ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरा और 3 विकेट लिए. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com