विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2022

IPL 2022: डेब्यू मुकाबले में यादगार पारी खेलने के बाद आयुष बडोनी ने किया खुलासा, बताया- गौतम गंभीर से क्या मिली है सलाह

गुजरात टाइटंस के खिलाफ यादगार डेब्यू करने के बाद आयुष बडोनी ने गौतम गंभीर के साथ हुए खास बातचीत का खुलासा किया है.

IPL 2022: डेब्यू मुकाबले में यादगार पारी खेलने के बाद आयुष बडोनी ने किया खुलासा, बताया- गौतम गंभीर से क्या मिली है सलाह
युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी
मुंबई:

अपने डेब्यू मुकाबले में ही विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए 22 वर्षीय युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी (Ayush Badoni) की चारो तरफ जमकर सराहना हो रही है. दरअसल बीते कल गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ लखनऊ (Lucknow Super Giants) के अनुभवी खिलाड़ी जहां एक-एक कर पवेलियन लौट रहे थे वहीं बडोनी ने एक छोर पर जमकर बल्लेबाजी करते हुए ना केवल विकेटों के पतझड़ को रोका बल्कि 41 गेंद में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 54 रन की बेहतरीन जुझारू पारी भी खेली. 

जीटी के खिलाफ खेले गए इस सराहनीय पारी के बाद उन्होंने टीम के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जमकर सराहना की है. उन्होंने कहा, 'गौतम भैया ने मुझे काफी बैक किया है. उन्होंने मुझे सलाह देते हुए कहा है कि मैं अपना सिर्फ स्वाभाविक खेल खेलूं. इसके अलावा उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया कि मुझे केवल एक या दो मुकाबलों से ही संतोष नहीं करना पड़ेगा, वरन मुझे टीम में भरपूर मौके दिए जाएंगे.'

हो गया खुलासा, SRH की टीम इस तरह RR को देगी मात, प्लान के तहत भुवनेश्वर और मलिक ने की जीतोड़ मेहनत, देखें Video

बडोनी ने आगे बात करते हुए कहा, 'उन्होंने मुझसे यह भी कहा है कि मुझे खेल की परिस्थिति के अनुसार प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं है. ऐसा करने के लिए टीम में सीनियर खिलाड़ी हैं. आप हमें अपना केवल स्वाभाविक खेल दिखाएं.'

बडोनी ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि, 'मुझे कुछ पता नहीं था, क्योंकि मेरा नाम (नीलामी में) तीन साल से आ रहा था और कोई टीम मुझे खरीद नहीं रही थी.' उन्होंने कहा, 'इसलिए इस बार जब मेरा नाम आया तो मेरी धड़कन तेज हो गई थी. मैं नहीं जानता था. मैंने दो-तीन टीम के लिए ट्रायल दिया था. ऐसा दो तीन साल से हो रहा था लेकिन किसी ने मुझे नहीं लिया.'

IPL 2022, SRH vs RR: जोस बटलर की कमजोरी हुई जगजाहिर, हैदराबाद के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद खराब

बडोनी ने कहा, 'मैं लखनऊ का आभारी हूं जो उसने मुझे चुना. इसलिए मुझे अच्छा प्रदर्शन करने और टीम की जीत में योगदान देने की जरूरत है. मैं अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा.' बडोनी ने पिछले साल मुंबई में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केवल पांच T20 मुकाबले खेले थे. इसमें भी उन्हें केवल एक मैच में बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने आठ रन बनाए थे. उन्होंने अब तक रणजी ट्रॉफी के मैच नहीं खेले हैं.

उन्होंने कहा, 'हां पिछले तीन साल मैंने थोड़ा संघर्ष किया. मुझे दिल्ली से मौका नहीं मिला, जिसकी वजह से मैंने अपने खेल को बेहतर बनाया. नए शॉट आजमाए, नए शॉट सीखे और इससे मुझे T20 प्रारूप में मदद मिली.'

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: