IPL 2021: स्टार स्पोर्ट्स ने किया 100 दिग्गजों वाली कमेंट्री टीम का ऐलान, लेकिन यह बड़ा नाम गायब

IPL 2021: गौतम गंभीर ने इस पर कहा कि हालिया सालों में हिंदी कमेंटरी की लोकप्रियता खासी बढ़ी है और मैं एक और आईपीएल सेशन से जुड़कर बहुत ही खुश हूं, जो देश को एक सूत्र में पिरोता है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक साल बतौर हिंदी पैनल के सदस्य के रूप में हम नयी बातें शामिल करने की कोशिश करते हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा फैंस को बांधा जा सके और उनके अनुभव को शामिल किया जा सकते.

IPL 2021: स्टार स्पोर्ट्स ने किया 100 दिग्गजों वाली कमेंट्री टीम का ऐलान, लेकिन यह बड़ा नाम गायब

IPL 2021: गावस्कर से आपको हिंदी और अंग्रेजों दोनों भाषा में विचार जाननेको मिलेंगे

नई दिल्ली:

शुक्रवार को शुरू होने जा रहा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का 14वां संस्करण बहुत ही खास होने जा रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपनी तरफ से टूर्नामेंट को रोमांचक बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहा है. इसी कड़ी में टूर्नामेंट के प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स के ग्रुप समूह स्टार और डिजनी इंडिया ने मिलकर करीब डेढ़ महीने चलने वाले टूर्नामेंट के लिए दुनिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटरों को मिलाकर 100 दिग्गजों की टीम बनायी है. इसमें गावस्कर, गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा, इरफान पठान से  लेकर ब्रायन लारा तक शामिल हैं महान बल्लेबाज ब्रायन लारा और पूर्व कंगारू पेसर ब्रेट ली उन पांच पेनलिस्ट में शामिल हैं, जो विशेषज्ञों के साथ मिलकर चयनित डगआउट की जानकारी देंगे. स्टार-स्पोर्ट्स ने सौ कमेंटेटरों की यह टीम इंग्लिश, हिंदी, कन्नड, तमिल, मलयालम, तेलगू, बंगाली, और मराठी भाषा के लिए तैयार की है, जो कमेंट्री को स्टार स्पोर्ट्स, डिजनी और हॉटस्टार के जरिए प्रशंसकों को खेल की बारीक जानकारी पहुंचाएंगे.

विराट को पहले मैच में सूर्यकुमार यादव के इन वेरी-वेरी स्पेशल शॉटों का तोड़ निकालना होगा, VIDEO

गौतम गंभीर ने इस पर कहा कि हालिया सालों में हिंदी कमेंटरी की लोकप्रियता खासी बढ़ी है और मैं एक और आईपीएल सेशन से जुड़कर बहुत ही खुश हूं, जो देश को एक सूत्र में पिरोता है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक साल बतौर हिंदी पैनल के सदस्य के रूप में हम नयी बातें शामिल करने की कोशिश करते हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा फैंस को बांधा जा सके और उनके अनुभव को शामिल किया जा सकते. इस बार भी हम कुछ ऐसा ही करेंगे. चलिए आपको आईपीएल की अलग-अलग कैटेगिरी के तहत इस भारी भरकम सौ सदस्यीय टीम से परिचय करा देते हैं  



वर्ल्ड फीड
मैथ्यू हेडन, केविन पीटरसन, माइकल स्लेटर, डैनी मौरिसन, इयान बिशप, हर्षा भोगले, साइमन डल, एमबांग्वा, डारेन गंगा, सुनील गावस्कर,  मार्क निकोलस, अजित अगरकर, निक नाइटर, दीप दासगुप्तान, रोहन गावस्कर, लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन, मुरली कार्तिक, अंजुम चोपड़ा, लिसा स्थालेकर, मेल जोंस और एलन विकिंस

कार्तिक ने प्रैक्टिस मैच में 90 रन बनाकर लूटी महफिल, चौके-छक्के से गेंदबाजों को किया परेशान..देखें Video

डगआउट
स्कॉट स्टायरिस, ब्रेट ली, डोमिनिक कॉर्क, ब्रायन लारा, ग्रीम स्वान (बतौर मेहमान:  केविन पीटरसन, शेन वॉटसन, रॉस टेलर, डेल स्टेन, नासिर हुसैन)

हिंदी
आकाश चोपड़ा, निखिल चोपड़ा, गौतम गंभीर,  अजित अगरकर, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, आरपी सिंह, दीप गासगुप्ता, सुनील  गावस्कर

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए भेजा, तो शाहिद अफरीदी को लगी मिर्ची, बोले कि...

तमिल
अभिनव मुकुंद, सुब्रहमण्यम बद्रीनाथ, हेमांग बदानी, यो महेश, सदगोपन रेश, राधाकृष्णन श्रीनिवासन, मुथुरमन आर. केवी सत्यानारायण, आरजे बालाजी, कृष्णाचारी श्रीकांत, लक्ष्मण शिवारामाकृष्णन और रसेल अर्नाल्ड

कन्नड
वेंकटेश प्रसाद, जीके अनिल कुमार, अखिल बालाचंद्रन, श्रीनिवास मूर्ति, भारत चिपली, विजय भारद्वाज और विनय कुमार

कुल मिलाकर अलग-अलग वर्ग में ये तमाम दिग्गज आईपीएल को और रंगीन बनाने जा रहे हैं, लेकिन बहुत ही हैरानी की बात है कि इस टीम में संजय मांजरेकर का नाम क्यों नहीं है. कुछ साल पहले हुए विवाद के बाद संजय मांजरेकर का नाम कमेंट्री टीम से गायब हो गया था, लेकिन कुछ महीने पहले मांजरेकर एक बार फिर से अपने चिर-परिचित अंदाज में लौटे, तो लगा सब ठीक हो गया है, लेकिन अब फिर से मांजरेकर का किसी भी टीम में न होना बहुत ही हैरान करने वाला है. इस बात कोई बयान भी जारी नहीं किया गया है.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: जानिए उन कृष्णप्पा गौतम के बारे में, जो नीलामी में 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​