विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2021

IPL 2021: संजय मांजरेकर बोले कि इन तीन में से कोई एक हो आरसीबी का अगला कप्तान

मांजरेकर ने कहा है कि आसीबी के प्रबंधन को किसी ऐसे शख्स की ओर देखना चाहिए, जो कम से कम अगले तीन-चार साल के लिए टीम की कप्तानी कर सके. मांजरेकर ने सवाल उठाते हुए कहा कि एबीडि विलियर्स बतौर कप्तान आखिरकार कितने साल सेवा दे सकते हैं?

IPL 2021: संजय मांजरेकर बोले कि इन तीन में से कोई एक हो आरसीबी का अगला कप्तान
मांजरेकर ने एबीडि विलियर्स के दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया है
नयी दिल्ली:

IPL 2021: जब कुछ दिन दिन पहले जब विराट कोहली (Virat Kohli) ने जब टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद इस फॉर्मेट से भारत और जारी सीजन के बाद आरसीबी (RCB) की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया, तो तभी से यह चर्चा होनी शुरू हो गयी कि आरसीबी का नया कप्तान कौन होगा. बता दें कि अगले साल बड़े स्तर पर नए सिरे से खिलाड़ियों की नीलामी होगी. इसमें दो नयी टीमों को भी शामिल किया जाएगा. ऐसे में सभी टीमों की तस्वीर बहुत ही ज्यादा बदल जाएगी. बहरहाल, अब पूर्व दिग्गज संजय मांजरेकर ने उन खिलाड़ियों को चुना है, जो अगले सीजन से आरसीबी की कप्तानी संभाल सकते हैं. विराट करीब 14 साल से आरसीबी से जुड़े हैं, लेकिन वह अपनी टीम को एक भी खिताब नहीं जिता सके. विराट के बाद कप्तानी के लिए एबीडि विलियर्स का नाम कप्तानी के लिए तेजी से उभरकर सामने आया है. 

लेकिन संजय मांजरेकर ने कहा है कि आसीबी के प्रबंधन को किसी ऐसे शख्स की ओर देखना चाहिए, जो कम से कम अगले तीन-चार साल के लिए टीम की कप्तानी कर सके. मांजरेकर ने सवाल उठाते हुए कहा कि एबीडि विलियर्स बतौर कप्तान आखिरकार कितने साल सेवा दे सकते हैं? ऐसे में मैं किसी ऐसे शख्स को कप्तान बनाना पसंद करूंगा, जो कम से कम तीन साल टीम की कप्तानी संभाल सके.  पूर्व बल्लेबाज बोले कि केरोन पोलार्ड, सूर्यकुमार और डेविड वॉर्नर ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनमें से किसी एक को मैं आरसीबी का कप्तान बनाना पसंद करूंगा. 

 ये भी पढ़ें 
IPL 2021: AUSWvsINDW: आखिरी गेंद पर नो-बॉल ड्रामा, अंपायर के फैसले से मचा बवाल, देखें Video
IPL 2021: विराट कोहली ने लूटी महफिल, झपट्टा मार पकड़ा सुपर कैच, देखने वाले दंग रह गए- Video
IPL 2021:IPL 2021: सीएसके से मिली हार के बाद कोहली ने Dhoni को किया सरप्राइज, पीछे से आकर गले से लगाया
डेव व्हाटमोर भारतीय घरेलू क्रिकेट इतिहास के सबसे महंगे कोच नियुक्त हुए, बदल पाएंगे बड़ौदा की किस्मत

मांजरेकर बोले कि पोलार्ड एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनमें लीडरशिप के गुण हैं. रोहित की अनुपस्थिति में वह मुंबई की कप्तानी भी कर रहे हैं. कुल मिलाकर पोलार्ड को मिलाकर वॉर्नर और सूर्यकुमार को मिलाकर तीन मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं, जिनमें से किसी एक को कप्तान बनाया जाना चाहिए. फिलहाल पोलार्ड और सूर्यकुमार मुंबई से जुड़े हैं, तो वॉर्नर हैदराबाद के साथ हैं, जहां उन्हें खासा अपमानित होना पड़ा है. वैसे बीसीसीआई ने अभी औपचारिक रूप से घोषणा नहीं की है, लेकिन सूत्रों के अनुसार नए नियमों के तहत वर्तमान में आठ फ्रेंचाइजी टीमों को दो से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत नहीं होगी. 

VIDEO:  ​IPL 2021: आज दो मुकाबले, दिल्ली और पंजाब फेवरेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: