करो या मरो वाले मैच में दिल्ली प्लेइंग XI में कर सकती है बदलाव
IPL 2021: KKR vs DC Qualifier 2: केकेआऱ (KKR) के खिलाफ इस अहम मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) अपनी प्लेइंग इलेवन (Playing XI) में बदलाव के बारे में सोच सकती है. दरअसल पिछले मैच में दिल्ली को सीएसके के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में दिल्ली टीम मैनेजमेंट काफी सतर्क होगा. सीएसके के खिलाफ मैच में दिल्ली को एक ऑलराउंडर की कमी खली थी, ऐसे में इस अहम मैच में दिल्ली मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis ) को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है. स्टोइनिस एक बेतरीन ऑलराउंडर हैं जो अहम मैच में दिल्ली के लिए 'एक्स फैक्टर' साबित हो सकते हैं. हालांकि इस सीजन में चोटिल होने के कारण उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं लेकिन वो यकीनन टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं. अबतक आईपीएल 2021 में सिर्फ 9 मैच खेले हैं और 2 विकेट लेने में सफल रहे हैं. इसके अलावा 117 रन भी बनाए हैं.
टॉम कुरेन की जगह मिल सकता है मौका
मार्कस को टॉम कुरेन (Tom Curran) की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. कुरेन ने 3 मैच खेले हैं और 4 विकेट लिए हैं लेकिन बल्लेबाज ने उनका योगदान न के बराबर रहा है. ऐसे में यकीनन आज यकि स्टोइनिस फिट रहे तो उनकी जगह टीम में बनती है.

Photo Credit: BCCI/IPL
स्टोइनिस के पास तूफानी पारी खेलने का अनुभव
स्टोइनिस ने अबतक अपने टी-20 करियर में 162 मैच खेल लिए हैं जिसमें 3489 रन बनाए हैं और साथ ही एक शतक 19 अर्धशतक अपने नाम करने में सफल रहे हैं. टी-20 में स्टोइनिस ने 80 विकेट अपने नाम किए हैं. बता दें कि बिग बैश लीग 2020 में स्टोइनिस ने मेलबर्न स्टार्स की ओऱ से खेलते हुए सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मैच में 79 गेंद पर 147 रन बनाने का कमाल भी दिखाया है. 12 जनवरी 2020 को खेले गए मैच में स्टोइनिस ने नाबाद रहते हुए 147 रन बनाए थे जिसमें 13 चौके और 8 छक्के लगाकर कमाल कर दिया था. इस मैच में उन्होंने 180 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर तहलका मचा दिया था.
ऐसी हो सकती है दिल्ली की संभावित XI
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, अवेश खान, एनरिक नॉर्किया.
ये भी पढ़ें
हर्षल, गायकवाड़ और पडिक्कल रहे सीजन के नए स्टार, बता रहे हैं संजय किशोर'
T20 World Cup: बीसीसीआई ने जारी की टीम इंडिया की स्पेशल विश्व कप जर्सी, जानिए ड्रेस की खास बातें
T20 World Cup: ये हैं विश्व कप इतिहास के 4 सबसे यादगार पल, करोड़ों फैंस में अभी भी भर देते हैं जोश, Video
T20 World Cup: दो और गेंदबाज बतौर नेट बॉलर भारतीय टी-20 वर्ल्ड कप टीम से जुड़े, एक का चयन हैरानी भरा
दूसरी ओर केकेआर की टीम बदलाव के बारे में नहीं सोचेगी. यदि आंद्रे रसेल फिट रहे तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में लाया जा सकता है वरना टीम अपने विनिंग कंबीनेशन को लेकर ही इस मैच में उतरेगी. आकाश चोपड़ा ने भी अपने द्वारा चुने गए केकेआर की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किए हैं.
आकाश चोपड़ा के द्वारा चुनी गई KKR की प्लेइंग XI
शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (c), शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक (wk), सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं