IPL 2021: मुंबई इंडियंस के कोच जयवर्द्धने ने खोली हार्दिक की पोल, पंड्या को लेकर उठे कई गंभीर सवाल
IPL 2021, T20 World Cup: हार्दिक पंड्या की फिटनेस अब एक गंभीर पहेली हो चला है. बीसीसीआई अधिकारियों ने होठों पर टेप चिपका लिया है, तो हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं.
- Posted by Manish Sharma
- Updated: October 01, 2021 11:53 PM IST

हाईलाइट्स
- क्या ऐसे ही विश्व में खेलेंगे हार्दिक पंड्या ?
- पिछले 9 मैचों में न बल्ला चला, न गेंद को हाथ लगाया
- जितने मुंह, उतने हार्दिक को लेकर सवाल
IPL2021: अब जबकि कुछ ही दिन बाद यूएई (UAE) में खेले जाने वाला टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) सिर पर मुंह उठाए खड़ा है, तो उससे पहले ही मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्द्धने ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की पोल खोल दी है. टी20 विश्व कप में चुने जाने के बाद से ही हर मंच पर हार्दिक पंड्या की फिटनेस को लेकर सवाल और चर्चा चल रही है. और जब आईपीएल के दूसरे चरण में हार्दिक शुरुआती मैचों में नहीं खेले, तो इस चर्चा ने गति पकड़ ली. और यह चर्चा इस प्वाइंट के साथ अपने चरम पर पहुंच गयी कि हार्दिक पंड्या ने मैचों में गेंदबाजी क्यों नहीं की. और उन्हें लेकर तरह-तरह के सवाल खड़े होने शुरू हो गए. और अब महेला जयवर्द्धने ने पंड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है और इसका 'सही जवाब' बीसीसीआई को देना होगा.
जयवर्धने ने शुक्रवार को कहा कि टीम हार्दिक पंड्या को इंडियन प्रीमियर लीग में गेंदबाजी करने को बाध्य के लिये जल्दबाजी में नहीं है क्योंकि अगर ऐसा किया गया तो उसे परेशानी हो सकती है जिससे आगामी टी20 विश्व कप में उसके प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है. आईपीएल के दूसरे चरण के पहले दो मैचों में नहीं खेलने के बाद मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को अगले मैचों में केवल बल्लेबाज के तौर पर ही खिलाया.
विश्व कप टीम में चयन पर सवाल
भारत के लिये चुनी गयी टी20 विश्व कप टीम में उनके चयन पर सवाल उठाये जाने लगे और मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि हार्दिक 17 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होने वाले टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने के लिये पूरी तरह से फिट हैं, लेकिन सवाल अब यह हो चला है कि जब हार्दिक आईपीएल में ही बॉलिंग नहीं कर रहे, तो वह एकदम से विश्व कप में कैसे गेंदबाजी कर पाएंगे. और सवाल यह भी है कि जब हार्दिक पूरी तरह फिट ही नहीं हैं, तो फिर आखिर उनका चयन टीम में क्यों किया गया?
ये भी पढ़ें
भारतीय फैंस को नहीं भायी मोर्गन और वॉर्न की अश्विन को नसीहत, तस्वीरों से दिखाया दोनों को आइना
चोपड़ा ने की भविष्यवाणी, कौन सी चार टीमें IPL 2021 का प्ले-ऑफ खेलेंगी
बहरहाल, जयवर्धने को ऐसा नहीं लगता और उन्होंने कहा कि मुंबई की फ्रेंचाइजी हार्दिक के संबंध में भारतीय टीम के ‘थिंक टैंक' के साथ लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले टीम के अगले मैच से पूर्व वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से कहा, ‘हार्दिक ने लंबे समय से गेंदबाजी नहीं की है, इसलिये हम हार्दिक के लिये सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश कर रहे हैं. हम हार्दिक के मामले में भारतीय टीम प्रबंधन से लगातार संपर्क में हैं.'
उन्होंने कहा, ‘वह आईपीएल में गेंदबाजी करेगा या नहीं, हम प्रत्येक दिन के आधार पर इसका फैसला करेंगे। मुझे इस समय लगता है कि अगर हम उसे गेंदबाजी करने के लिये ज्यादा जोर देंगे तो वह शायद जूझ सकता है.' हार्दिक ने 2019 में पीठ की सर्जरी से वापसी के बाद उतनी गेंदबाजी नहीं की है जितनी वह किया करते थे.
क्या इस प्रदर्शन से विश्व कप में खेलेंगे हार्दिक?
हार्दिक ने दूसरे चरण ही नहीं, बल्कि इस सेशन में अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया है. बल्लेबाजी में हार्दिक 9 मैचों में 13.57 के औसत से सिर्फ 95 रन ही बना सके हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 40 रन है. निश्चित ही, यह वह औसत है, जो हार्दिक को बतौर बल्लेबाज भी टी-20 विश्व कप टीम में फिट करता नहीं दिख रहा.
बॉल को नहीं लगाया बिल्कुल भी हाथ
जारी सेशन में हार्दिक पंड्या ने मुंबई के लिए एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की है. अब सवाल यह भी है कि टी20 विश्व कप के लिए सेलेक्टरों ने हार्दिक को बतौर ऑलराउंडर चुना है, लेकिन एक तरह उनके बल्ले की हवा निकली हुई है, तो गेंदबाजी का बोझ उनकी कमर नहीं उठा पा रही. ऐसे में हार्दिक का चयन कहीं बीसीसीआई और सेलेक्टरों के लिए आगे कोई बड़ा विवाद न बन जाए.
क्या बदलाव करेगा बीसीसीआई?
Promoted
अब यह तो आप जानते ही हैं सभी देश दस अक्टूबर तक आईसीसी नियम के हिसाब से अपनी चुनी गयी मूल टीम में बदलाव कर सकते हैं. ऐसे में यह भी देखने वाली बात होगी कि क्या बीसीसआई टीम में हार्दिक का विकल्प चुनता है या फिर एक बड़े जोखिम के साथ आगे बढ़ता है. वैसे अलग-अलग मंच से कई सुझाव आए हैं. कुछ ने शार्दूल ठाकुर और वेंकटेश अय्यर को टीम में हार्दिक की जगह देने की वकालत की है. लेकिन ऐसा होगा या नहीं होगा, यह अगले कुछ दिनों में ही साफ होगा.
VIDEO: जानिए कि टी-20 कप्तान बनने की रेस में कौन आगे चल रहा है.