विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2021

IPL 2021: ऐसे समय में लोगों को खुशी प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी, क्रिस मौरिस ने कहा

IPL 2021: शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल्स की छह विकेट की जीत के बाद मौरिस ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘एक टीम के रूप में पिछले कुछ दिनों में हमने इस बारे में काफी चर्चा की है. हमने देखा है कि अगर पूरे भारत में नहीं तो फिर कुछ हिस्सों में यह महामारी कितना बुरा असर डाल रही है.

IPL 2021: ऐसे समय में लोगों को खुशी प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी, क्रिस मौरिस ने कहा
IP 2021: क्रिस मौरिस शनिवार को केकेआर के खिलाफ मैन ऑफ द मैच रहे
मुंबई:

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ऑलराउंडर क्रिस मौरिस (Chris Morris) ने कहा है कि भारत में कोविड-19 (Covid-19) महामारी को लेकर उनकी टीम में कई बार चर्चा हुई है और यहां महामारी की दूसरी लाहर से लोगों को जो पीड़ा हो रही है, उसे खिलाड़ी महसूस कर सकते हैं. भारत में संक्रमण के रोजाना तीन लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं और महत्वपूर्ण दवाइयों तथा आक्सीजन की कमी ने संकट को और बढ़ा दिया है. मौरिस ने कहा कि जो हो रहा है उसे समझ पाना मुश्किल है.

कोलकाता को हराने पर RR ने लिए मजे, शाहरुख का सिग्नेचर पोज मारकर KKR की ली फिरकी..देखें Video

शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल्स की छह विकेट की जीत के बाद मौरिस ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘एक टीम के रूप में पिछले कुछ दिनों में हमने इस बारे में काफी चर्चा की है. हमने देखा है कि अगर पूरे भारत में नहीं तो फिर कुछ हिस्सों में यह महामारी कितना बुरा असर डाल रही है.' उन्होंने कहा, ‘जो हो रहा है उसे समझ पाना बेहद मुश्किल है. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम चेहरों पर मुस्कुराहट के साथ खेलें क्योंकि हमारे पास मुस्कुराने का कारण है और हम स्वस्थ हैं और हमें क्रिकेट खेलने को मिल रहा है.'

बिना एक भी गेंद खेले OUT हुए इयोन मोर्गन, गलफहमी में रन लेने के लिए क्रीज छोड़ भागे..देखें Video

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मौरिस ने कहा, ‘उम्मीद करते हैं कि हम घरों में हमें देख रहे लोगों को खुश कर पाएंगे. हम जीते या हारें, यह लोगों को खुश करने का मौका है, अगर इससे लोगों को खुश होने का मौका मिलता है तो एक खेल के रूप में हम अच्छा कर रहे हैं.' मौरिस ने नाइट राइडर्स के खिलाफ 22 रन देकर चार विकेट चटकाए. इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने 42 और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने 24 रन की पारी खेलकर पूर्व चैंपियन टीम को सत्र की दूसरी जीत दिलाई. उन्होंने कहा, ‘‘आज हम योजना को कहीं बेहतर तरीके से लागू कर पाए, सही लेंथ से गेंदबाजी की, यॉर्कर और धीमी गेंद की.' इस जीत से रॉयल्स का मनोबल बढ़ा देगा जिसे पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 10 विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.

VIDEO: कुछ दिन पहले कृष्णप्पा गौतम नीलामी में 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: