
IPL 2021 के 52वें मैच में आरसीबी को हैदराबाद (RCB vs SRH) से 4 रन से हार का सामना करना पड़ा. हार के साथ ही बैंगलोर का टॉप 2 में पहुंचने का सपना टूट गया. अब आरसीबी आईपीएल के प्लेऑफ में नंबर 3 टीम बनकर मौजूद रहेगी. बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ मैच में आऱसीबी को आखिरी ओवर में 13 रन की दरकार थी और एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) क्रीज पर मौजूद थे. हालांकि भुवनेश्वर कुमार के दवारा किए गए आखिरी ओवर में एबी ने एक छक्का जरूर लगाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. भुवी ने सही दिशा में गेंद करके हैदराबाद को जीत दिला दी. इस मैच के बाद डेल स्टेन (Dale Steyn) ने रिएक्ट किया और जो बातें उन्होंन लिखी, वो काफी सर्खियां बटोर रहा है. स्टेन ने एक ट्वीट किया और लिखा, 'मुझे पता है कि आरसीबी प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है, लेकिन कैसे आरसीबी हमेशा एबी को चमत्कार करने की कोशिश करने के लिए बीच में छोड़ देती है.' स्टेन का किया गया यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और फैन्स इसपर रिएक्ट भी कर रहे हैं.
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया बदल सकती है कुछ खिलाड़ियों को- VIDEO
I get they've qualified, but how on earth does RCB always leave AB to try and preform miracles
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) October 6, 2021
मैच में पारी के 15वें ओवर में एबी डिविलियर्स बल्लेबाजी के लिए उतरे और आरसीबी को तब 35 गेंदों पर जीत के लिए 50 रनों की जरूरत थी. अंत में, एबी 13 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.
Just don't understand Christian at 3 either. They had things working well - why mess about? I get wanting to try a few things but they took so long to find a #3 in the 1st place & Maxy playing at 4 every game was key to their success. Doesn't make sense to me. #butwhatwouldiknow
— Neroli Meadows (@Neroli_Meadows) October 6, 2021
ये भी पढ़ें
IPL 2021 : जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक ने इस सीजन की सबसे तेज गेंद करके मचाया गदर, लोग बोले- 'भारत का स्पीड गनत
IPL 2021: केन विलियमसन ने तूफानी थ्रो से मैक्सवेल को किया रन आउट, एक पल में बदल दिया मैच, देखें Video
IPL 2021: क्रिश्चियन ने अपनी ही गेंद पर लिया खतरनाक कैच, देखकर हर्षा भोगले बोले-' Best Catch होगा'- Video
IPL में हर्षल पटेल का बड़ा कारनामा, बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ बने नंबर वन भारतीय गेंदबाज
इससे पहले, जेसन रॉय ने 44 रनों की पारी खेली क्योंकि SRH ने निर्धारित 20 ओवरों में कुल 141/7 का स्कोर बनाया था. आरसीबी के लिए हर्षल पटेल ने 3-33 के आंकड़े के साथ शानदार गेंदबाजी की. आरसीबी का अगला मुकाबला शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा. बता दें कि आरसीबी लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में पहुंचा है. 2020 के आईपीएल में भी कोहली की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही थी.
VIDEO: चेन्नई को रहना होगा चौकन्ना, धोनी पर रहेगी नज़र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं