
IPL 2021: बैंगलोर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन बनाए. जिसमें चहल (Yuzvendra Chahal) ने कमाल की गेंदबाजी की और 2 विकेट लेने में सफल रहे. एक तरफ जहां चहल ने अपनी गेंदबाजी से कमाल किया तो वहीं दूसरी ओर डगआउट में बैठकर कुछ ऐसा किया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया (Video Viral) पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल आरसीबी की पारी (RCB) के दौरान जब कोहली और देवदत्त क्रीज पर थे और लक्ष्य का पीछा करते हुए तेजी से रन बना रहे थे तो डगआउट में चहल की मस्ती भी चल रही थी. दअरसल हुआ ये कि कोहली और देवदत्त की बल्लेबाजी के दौरान कैमरामैन मैक्सवेल और चहल को अपने कैमरे में कैद करने लगा. ऐसे में चहल ने मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के साथ मस्ती करते हुए कैमरे की ओर इशारा करते हुए उनके चिढ़ाने की कोशिश की.
Commentator - Who should bat at number 3 for RCB among Bharat, Maxwell and ABD ?
— Abhinav. (@Abhicricket18) September 29, 2021
Chahal reaction - Myself#RCBvRR || #IPL2021 pic.twitter.com/XemtnNFSr0
चहल कैमरे की ओर इशारा करते हुए यह कहने की कोशिश करने लगे कि नंबर 3 पर मैक्सवेल नहीं बल्कि मैं खुद बल्लेबाजी के लिए जाउंगा, चहल ने वकायदा अपने पास पड़े बल्ले को भी दिखाया. वहीं, पीछे बैठे मैक्सवेल,चहल की मस्ती पर मुस्कुराते हुए नजर आए.
Chahal want to bat at no3 for rcb #RCBvRR pic.twitter.com/h8fPQSdUbH
— enough.raa (@Enoughraa) September 29, 2021
— pant shirt fc (@pant_fc) September 29, 2021
बता दें कि आरसीबी के ओपनर पडिक्कल ने 22 रन की पारी खेली तो वहीं कप्तान कोहली (Virat kohli) 25 रन बनाने के बाद रन आउट हो गए. कोहली का रन आउट होने फैन्स को हैरान कर गया. ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा मौका कम ही देखने को मिलता है जब विराट रन आउट होते हैं.
कोहली को रन आउट रयान पराग ने अपने खूबसूरत रॉकेट थ्रो के जरिए किया. तेजी से रन चुराने की कोशिश में कोहली अपने क्रीज पर नहीं पहुंच पाए और पराग ने सटीम डायरेक्ट थ्रो मारकर विराट कोहली को पवेलियन की राह दिखा दी.
मुंबई ने पंजाब किंग्स को हराकर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं