विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2021

IPL 2021: SRH की प्लेइंग XI से बाहर होने के बाद वॉर्नर ने जीता दिल, कुछ इस अंदाज में किया चीयर

SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्ल (Rajasthan Royals) के खिलाफ मैच में हैदराबाद (SRH) ने शानदार खेल दिखाया औऱ 7 विकेट से मैच जीतने में सफल रही.

IPL 2021: SRH की प्लेइंग XI से बाहर होने के बाद वॉर्नर ने जीता दिल, कुछ इस अंदाज में किया चीयर
डेविड वॉर्नर ने जीता दिल

SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्ल (Rajasthan Royals) के खिलाफ मैच में हैदराबाद (SRH) ने शानदार खेल दिखाया औऱ 7 विकेट से मैच जीतने में सफल रही. हैदराबाद के लिए जीत के हीरो जेसन रॉय रहे, जिन्होंने 42 गेंद पर 60 रन की पारी खेली और टीम के लिए जीत निश्चित किया. रॉय ने 8 चौके और एक छक्का जमाने का कमाल किया. बता दें कि राजस्थान के खिलाफ मैच में डेविड वॉर्नर (David Warner) को हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन (SRH XI) में शामिल नहीं किया गया था. फैन्स सोशल मीडिया पर वॉर्नर की झलक पाने को बेताब नजर आए थे. लेकिन मैच के दौरान वॉर्नर ने होटल रूम से ही टीम को चीयर किया.  यही नहीं उन्होंने जेसन रॉय की पारी को लेकर भी रिएक्ट किया और होटल रूम से ही इंस्टा स्टोरी पर रॉय की तस्वीर शेयर की और ताली बजाने की इमोजी शेयर की, इसके अलावा उन्होंने विलियमसन की भी तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की. वॉर्नर ने अपनी टीम की जीत को लेकर इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'आह, आखिरकार हमने कर दिखाया, वेलडन जेंटलमैन.'

s8ac7mh8

वॉर्नर का परफॉर्मेंस खराब
इस सीजन में वॉर्नर ने 8 मैचों में 195 रन बनाए हैं. जो यकीनन हैदराबाद फ्रेंचाइजी के लिए निराश करने वाला रहा है. इस सीजन में ही वॉर्नर को पहले हाफ में हैदराबाद की कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था. लेकिन दूसरे हाफ में उनका बल्ला बेहद ही खामोश रहा. अब खबर ये भी है कि वॉर्नर अगले साल होने वाले मेगाऑक्शन में शामिल होंगे. उम्मीद है कि अगले सालव होने वाले आईपीएल में वॉर्नर किसी और टीम के लिए खेल सकते हैं. 

 ये भी पढ़ें 
10 अक्टूबर तक हो सकता है विश्व कप टीम में बदलाव, फैंस हुए इस भारतीय खिलाड़ी को लेकर बहुत ही चिंतित
इस वजह से कुलदीप यादव हुए लगभग पूरे घरेलू सत्र से बाहर
CSK टीम की ओर से खेल रहे इस खिलाड़ी ने लिया अचानक से संन्यास का फैसला, नहीं खेलेगा टेस्ट क्रिकेट
इन दो खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप टीम में होना चाहिए था, पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा

जीत के साथ ही बिगाड़ा राजस्थान का खेल

भले ही प्लेऑफ की रेस में हैदराबाद की टीम नहीं है लेकिन राजस्थान को हराकर केन विलियमसन की टीम ने संजू सैमसन की टीम का समीकरण बिगाड़ दिया है.  हैदराबाद के 10 मैच में 4 अंक हैं और राजस्थान इस समय प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. 

वॉर्नर को प्लेइंग XI से बाहर करने पर कोच का बयान
टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं और इस मैच के लिए हमने तय किया कि कुछ बदलाव करेंगे, हमारे पास कई युवा हैं जो होटल में रुके हैं और मैदान पर रहने का अनुभव भी नहीं किया है. इसलिए हम उन युवाओं को अधिक से अधिक अनुभव देने चाहते हैं, यही कारण रहा कि हमने टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए.

VIDEO: DC vs RR, हैदराबाद से हारी राजस्थान, ऐसा रहा है मैच

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: