IPL 2020: सहवाग ने 'Govinda' स्टाइल में हारने वाली टीमों का उड़ाया मजाक, तो गांगुली बोले- मेरा नया सुपरस्टार..'

IPL 2020: आईपीएल 2020 में अबतक काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. इस सीजन के पहले डबल हेडर मुकाबाले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने बाजी मारी

IPL 2020: सहवाग ने 'Govinda' स्टाइल में हारने वाली टीमों का उड़ाया मजाक, तो गांगुली बोले- मेरा नया सुपरस्टार..'

IPL 2020: वीरेंद्र सहवाग ने 'Govinda' स्टाइल में पोस्ट किया Video, तो गांगुली बोले- 'मेरा नया सुपरस्टार..'

खास बातें

  • सहवाग ने सोशल मीडिया पर शेयर किया फनी वीडियो
  • सौरव गांगुली के रिप्लाई ने जीता क्रिकेट फैन्स का दिल
  • सहवाग ने गोविंदा स्टाइल में हारने वाली टीमों का उड़ाया मजाक

IPL 2020: आईपीएल 2020 में अबतक काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. इस सीजन के पहले डबल हेडर मुकाबाले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने बाजी मारी. मुंबई ने हैदराबाद को हराया तो वहीं शाम को चेन्नई ने पंजाब को 10 विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट में शानदार वापसी की. दोनों टीमों के परफॉर्मेंस को लेकर वीरेंद्र सहवाग (VIrendra Sehwag) ने सोशल मीडिया पर बात की है. सहवाग ने सोशल मीडिया पर टीम के परफॉर्मेंस को लेकर बात करते हुए वीडियो शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल सहवाग गोविंदा के गाने पर टीमों का मूल्यांकन करते हुए दिखे. सहवाग के मजेदार अंदाज ने फैन्स का दिल जीत लिया. इतना ही नहीं सहवाग के इस गोविंदा स्टाइल (Govinda) पर सौरव गांगुली (Saurabh Ganguly) भी मोहित नजर आए ओर वीडियो पर कमेंट करते दिखे. 

सौरव गांगुली (Saurabh Ganguly) ने सहवाग के गोविंदा स्टाइल वाले वीडियो पर कमेंट करते हुए जो बातें लिखी है उसे फैन्स भी खूब पसंद कर रहे हैं. सहवाग के वीडियो पर गांगुली ने लिखा, 'सोशल मीडिया पर मेरा नया सुपरस्टार, वीरेंद्र सहवाग.' गांगुली के कमेंट के बाद लोग जमकर सहवाग की तारीफ कर रहे हैं. 

फैन्स दादा गांगुली की भी तारीफ कर रहे हैं और साथ ही सहवाग को हमेशा सपोर्ट करने के लिए उनका धन्यवाद भी कर रहे हैं. बता दें कि आईपीएल को दौरान सहवाग अपने मजाकिया ट्वीट के जरिए टीमों के परफॉर्मेंस को लेकर आलोचना भी करते हैं. चेन्नई और पंजाब के बीच मैच के दौरान वीरू ने ट्वीट भी किया जो काफी वायरल हो रहा है. सहवाग ने सीएसके की जीत पर लिखा, ठोकर खाकर ही आदमी ठाकुर बनता है. चेन्नई के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी की और ओपनर्स ने कमाल किया.'


बता दें कि पंजाब के खिलाफ मैच में चेन्नई ने पूरे 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की, वॉट्सन और फाफ डु प्लेसी ने नाबाद 181 रन की साझेदारी कर सीएसके को शानदार जीत दिलाई, इस जीत के साथ ही सीएसके ने टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की है. पंजाब के खिलाफ मैच से पहले सीएसके को लगातार 3 मैचों में हार का स्वाद चखना पड़ा था.,

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​