विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2020

IPL 2020: विराट कोहली बोले, पांच महीने में पहले नेट सेशन को लेकर खासा डरा हुआ था, लेकिन...

IPL 2020 :विराट (Virat Kohli) ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मैंने खासी ट्रेनंग की. इसलिए मैं खासा फिट महसूस कर रहा हूं और इस बात ने मेरी खासी मदद की. कारण यह है कि जब आपका शरीर हल्का होता है, तो आप बेहतर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हो. मुझे महसूस हुआ कि बॉल खेलने के लिए मेरे पास ज्यादा समय है और यह बड़ा सकारात्मक पहलू है.

IPL 2020: विराट कोहली बोले, पांच महीने में पहले नेट सेशन को लेकर   खासा डरा हुआ था, लेकिन...
IPL 2020: विराट सहित कई खिलाड़ियों ने पिछले पांच महीने में पहली बार नेट अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया
नई दिल्ली:

IPL 2020: शुक्रवार को पांच महीने से भी ज्यादा समय के लंबे अंतराल के बाद नेट प्रैक्टिस करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने स्वीकार किया है कि पांच महीने के बाद पहली बार नेट अभ्यास को लेकर वह काफी डरे हुए थे, लेकिन आईपीएल (IPL 2020) से पहले उनकी पहली ट्रेनिंग उम्मीद से कहीं बेहतर रही. ध्यान दिला दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने शनिवार को पहली बार नेट अभ्यास किया था और इसकी तस्वीरें मैनेजमेंट ने ऑफिशियर ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की थीं. 

विराट ने बाद में कहा कि ट्रेनिंग उम्मीद से कहीं बेहतर साबित हुई. मैं शुरू में नेट प्रैक्टिस को लेकर खासा डरा हुआ था. पिछले पांच महीने के बाद मैंने बल्ला भी नहीं पकड़ा था, लेकिन ईमानदारी से कहूं, तो येह नेट सेशन मेरी उम्मीद से कहीं बेहतर साबित हुआ. पिछले सेशन में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान खुद को फिट रखने की प्रक्रिया ने उन्हें नेट प्रैक्टिस के दौरान प्रतिक्रिया करने में मदद की. हालांकि, वह पांच महीने बाद ट्रेनिंग कर रहे थे. 

विराट ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मैंने खासी ट्रेनंग की. इसलिए मैं खासा फिट महसूस कर रहा हूं और इस बात ने मेरी खासी मदद की. कारण यह है कि जब आपका शरीर हल्का होता है, तो आप बेहतर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हो. मुझे महसूस हुआ कि बॉल खेलने के लिए मेरे पास ज्यादा समय है और यह बड़ा सकारात्मक पहलू है. आरसीबी कप्तान बोले कि अन्यथा होता यह है कि जब आप भारी शरीर के साथ सेशन के लिए आते हो, तो शरीर उतना काम नहीं करता. जल्द ही यह बात आपके जहन में चलने लगती है, लेकिन जैसा मैंनने कहा कि मेरा यह नेट सेशन उम्मीद से कहीं बेहतर रहा. 

आरसीबी के पहले नेटस सेशन में कोहली के अलावा युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, शहबाज नदीम के अलावा कुछ तेज गेंदबाजों ने हिस्सा लिया और कोहली इस सेशन को लेकर खुश दिखाई पड़े. विराट ने कहा कि हमारे स्पिनर काफी अच्छे दिखाई पड़े. उन्होंने नियमित रूप से लंबे  सय तक एक जगह गेंद का टप्पा गिराया. शहबाज अच्छे थे, तो वॉशिंगटन बहुत ही अच्छे थे. मैंने चहल को भी गेंदबाजी करते देखा. कुल मिलाकर यह अच्छी शुरुआत रही. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: