IPL 2020 के आगाज से पहले इमोशनल हुए विराट कोहली, शेयर किया ऐसा Video

IPL 2020: आरसीबी टीम (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल के आगाज से पहले इमोशनल हो गए हैं. कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो भावुक नजर आ रहे हैं

IPL 2020 के आगाज से पहले इमोशनल हुए विराट कोहली, शेयर किया ऐसा Video

IPL 2020 के आगाज से पहले इमोशनल हुए विराट कोहली

खास बातें

  • आरसीबी के सफर को विराट कोहली ने वीडियो के जरिए किया शेयर
  • विराट कोहली बोले- जो इस टीम में आता है इसी का होकर रह जाता है
  • आईपीएल में एक बार भी खिताब नहीं जात पाई है आरसीबी टीम

IPL 2020: आरसीबी टीम (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल के आगाज से पहले इमोशनल हो गए हैं. कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो भावुक नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में कोहली और आरसीबी के सफल को दिखाया गया है. बता दें कि आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में सोशल मीडिया पर आरसीबी को फैन्स काफी ट्रोल भी करते हैं. ऐसे में कोहली ने वीडियो शेयर कर आईपीएल 2020 (IPL 2020) में खिताब जीतने की उम्मीद को जगाया है. वीडियो में कोहली अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कोहली ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'हर चीज से ऊपर है वफादारी, इंतजार नहीं हो रहा जो आने वाला है.' 

ENG vs PAK: पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह ने बनाया रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज बने

विराट के द्वारा शेयर की गई वीडियो में खुद कप्तान यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आरसीबी की टीम में जो भी आता है वह इसी का होकर रह जाता है.  इस बार आईपीएल भारत में ना होकर यूएई में हो रहा है.


19 सितंबर से लेकर 10 नवंबर के बीच आईपीएल यूएई (IPL 2020 in UAE) में खेला जाएगा. अबतक 4 बार मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल का खिताब जीता है तो वहीं सीएसके ने 3 बार खिताब अपने नाम किया है. कोहली (Kohli) की कप्तानी पर भी इस बार दवाब ज्यादा होगा. 

RCB की टीम: विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, गुरकीरत सिंह, देवदत्त पडिक्कल, शिवम दुबे, पवन नेगी, मोईन अली, वॉशिंगटन सुंदर, पार्थिव पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, नवदीप सैनी, क्रिस मॉरिस, एरॉन फिंच, डेल स्टेन, केन रिचर्डसन, इसुरु उदाना, जोशुआ फिलिप, पवन देशपांडे और शाहबाज अहमद

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.