IPL 2020: इस पूर्व क्रिकेटर ने CSK को सुझाया हरभजन के विकल्प का नाम
IPL 2020: चेन्नई (CSK) रैना के विकल्प पर तो पहले ही अनिच्छा दिखा चुका है, लेकिन हरभजन का मामला अलग हो सकता है. ऐसे में इन दिनों कमेंटेटर और समीक्षक के रूप में अच्छी पहचान बना सके दीप दासगुप्ता ने हरभजन के विकल्प के तौर पर नाम सुझाया है
- Posted by Manish Sharma
- Updated: September 05, 2020 01:30 PM IST

पिछले दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को लगे दो झटकों की चर्चा अभी भी हो रही है. प्रशंसक और पंडित सुरेश रैना (Suresh Raina) को लेकर चर्चा कर रहे हैं, तो बातें हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की भी हो रही हैं. दरअसल अब पंडित इन दोनों के विकल्पों पर चर्चा कर रहे हैं. चेन्नई ने तो अभी तक विकल्पों के नामों का ऐलान नहीं ही किया है, लेकिन टीम की जरूरतें तो विशेषज्ञ अपने अंदाज में तौल रहे हैं और ये दिखाई भी पड़ रही हैं. वैसे चेन्नई (CSK) रैना के विकल्प पर तो पहले ही अनिच्छा दिखा चुका है, लेकिन हरभजन का मामला अलग हो सकता है. ऐसे में इन दिनों कमेंटेटर और समीक्षक के रूप में अच्छी पहचान बना सके दीप दासगुप्ता ने हरभजन के विकल्प के तौर पर नाम सुझाया है.
दीप दासगुप्ता ने कहा है कि सीएसके को भज्जी की जगह जलज सक्सैन को टीम में शामिल करना चाहिए. मेरा मानना है कि जलज इसके हकदार हैं और उनकी ऑलराउंड क्षमता अच्छी है. पूर्व विकेटकीपर बोले कि मैं सोचता हूं कि चेन्नई को उनकी ओर देखना चाहिए और जलज भज्जी के एक अच्छे विकल्प हैं. बता दें कि जब भारतीय घरेलू क्रिकेटर के दिग्गज खिलाड़ियों का नाम आता है, तो जलज तीनों ही फॉर्मेटों में बहुत ही अनुभवी और सम्मानित खिलाड़ी है.
Promoted
बता दें कि जलज ने 54 टी-20 मैचों में 6.92 के इकॉनमी रेट से 49 विकेट चटका चुके हैं. जलज टॉप ऑर्डर में बैटिंग भी करते हैं और उनके खाते में 633 रन भी जमा हैं. पिछले आईपीएल में जलज दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा, थे, लेकिन इस साल सेशन शुरू होने से पहले उन्हें 'मुक्त' कर दिया गया था. वास्तव में, केदार जाधव को छोड़कर सीएसके के पास कोई वैकल्पिक स्पिन ऑलराउंडर नहीं है. और यह बाता जलज सक्सैना के पक्ष में जा सकती है.
दासगुप्ता ने कहा कि जलज ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके पास बहुत ज्यादा अनुभव है. लाल और सफेद गेंद दोनों के ही फॉर्मेटों में जलज को खासा अनुभव है. भज्जी के हटने पर उन्होंने कहा कि निश्चित ही चेन्नई को भज्जी की कमी खलने जा रही है. यह सही है कि पिछले साल भज्जी नियमित रूप से चेन्नई के लिए नहीं खेले, लेकिन जब बात हरभजन जैसे अनुभवी खिलाड़ी की आती है, तो हम उन 50 से भी ज्यादा मैचों की बात कर रहे हैं, जो तीन आयोजन स्थल पर खेले जाएंगे.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.