विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2020

IPL 2020: सुरेश रैना IPL से हुए बाहर, इरफान पठान ने दिया रिएक्शन, दोस्त के लिए प्रार्थना कर रहा हूं

IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) आईपीएल (IPL 2020) से बाहर हो गए हैं. रैना निजी कारण के कारण आईपीएल के 13वें सीजन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे

IPL 2020: सुरेश रैना IPL से हुए बाहर, इरफान पठान ने दिया रिएक्शन, दोस्त के लिए प्रार्थना कर रहा हूं
सुरेश रैना आईपीएल 2020 से बाहर

IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) आईपीएल (IPL 2020) से बाहर हो गए हैं. रैना निजी कारण के कारण आईपीएल के 13वें सीजन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.फ्रेंचाइजी ने शनिवार को यह जानकारी दी. 33 साल के इस क्रिकेटर ने हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. सीएके ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन ने बयान ट्वीट कर बताया, ‘‘ सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौट आये हैं और आईपीएल के शेष सत्र के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे चेन्नई सुपरकिंग्स इस दौरान सुरेश और उनके परिवार को पूरा समर्थन देगा. सीएसके की टीम पहले ही परेशानी में है. भारतीय टीम के टी20 विशेषज्ञ तेज गेंदबाज सहित उसके दल के 12 सदस्य कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये हैं. जिसके बाद टीम ने अपना पृथकवास एक सितंबर तक बढ़ा दिया. भारत में कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल के आगामी सत्र का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से हो रहा है.

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी रैना के आईपीएल से बाहर होने पर रिएक्शन दिया है. इरफान ने ट्वीट कर लिखा कि रैना का बाहर होना चेन्नई के लिए बड़ झटका है. लेकिन मैं अपने दोस्त के लिए प्रार्थना कर रहा हूं जो निजी कारणों की वजह से आईपीएल (IPL) से बाहर हुए हैं.

ऐसा पहली बार होगा जब रैना आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. रैना आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. रैना साल 2008 से लगातार आईपीएल का हिस्सा रहे हैं. 2020 आईपीएल को लेकर भी रैना काफी उत्सुक थे. 

ट्विटर पर जैसे ही रैना के आईपीएल में न खेलने की खबर आई लोग लगातार ट्वीट करते हुए अपना रिएक्शन दे रहे हैं. मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट कर सीएसके लिए रैना का इस आईपीएल में शामिल न होना बड़ी क्षति बताया है. भोगले ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पिछले महीने ही उनसे बात हुई थी, वो आईपीएल में खेलने को लेकर काफी व्याकुल थे. कमेंटेटर ने लिखा कि सीएसके और रैना एक दूसरे से गुथे हुए हैं. यकीनन यह सीएसके का बड़ा नुकसान है.

वहीं फैन्स भी ट्विटर पर हैरान हैं, फैन्स लगातार ट्वीट कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. रैना आईपीएल में अबतक 193 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान 5368 रन बनाए हैं. रैना आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले क्रिकेटर भी हैं. रैना से पीछे एम एस धोनी (MS Dhoni) हैं जिन्होंने 190 मैच आईपीएल (IPL) में खेले हैं.

(इनपुट भाषा से भी)

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: