
IPL 2020: DC Vs KKR: केकेआर के खिलाफ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने धमाल मचाते हुए अपने आईपीएल करियर सबसे तेज अर्धशतक जमाया. अय्यर ने 88 रनों की नाबाद पारी में में 7 चौके और 6 छक्के जमाए. अय्यर ने अपने आईपीएल करियर का 14वां शतक केवल 26 गेंद पर जमाया. आखिर तक दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान आउट नहीं हुए. अय्यर 38 गेंद पर 88 रन बनाकर नाबाद रहे. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 228 रन बनाए. शारजाह में यह आईपीएल का सबसे बडा़ टीम स्कोर है. इससे पहले इस मैदान पर राजस्थान रॉयल्स ने 225 रन बनाए थे. अय्यर के विस्फोटक पारी के अलावा पृथ्वी शॉ़ ने 41 गेंद पर 66 रनों की पारी खेली, तो वहीं रिषभ पंत ने 17 गेंदों पर 38 रन बनाए, शॉ ने जहां अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के जमाए तो वहीं पंत ने 5 चौके और एक लंबा छक्का जमाया. दिल्ली ने आखिर के 10 ओवर में 139 रन बनाकर शाहजाह में रनों का तूफान ला दिया. \
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम के बल्लेबाजों ने 10 ओवर के बाद धुआंधार बल्लेबाजी की. खासकर पंत और अय्यर ने बीच के ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी कर दिल्ली के लिए विशाल स्कोर की नींव रखी.
श्रेयस के द्वारा बनाया गया 88 रन की पारी दिल्ली कैपिटल्स की ओर से यूएई में खेली गई सबसे बड़ी पारी है. इससे पहले डुमिनी ने 2014 में यूएई में खेलते हुए नाबाद 67 रन बनाीए थे. वहीं शॉ ने आज 66 रनों की पारी खेली , जो यूएई में दिल्ली के बल्लेबाज के द्वारा खेली गई तीसरी सबसे बड़ी पारी है.
Highest Individual Score by DC Batsman in UAE
— ComeOn Cricket IPL2020 (@ComeOnCricket) October 3, 2020
Shreyas - 88* (Today)
Duminy - 67* (2014)
Prithvi - 66 (Today)
Prithvi - 64 (2020)#DCvKKR
DC's total of 228/4 today,
— Umang Pabari (@UPStatsman) October 3, 2020
- Highest v KKR in IPL
- Second highest for DC in IPL #KKRvsDC
Stunning display of batting @ShreyasIyer15 boom boom
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) October 3, 2020
श्रेयस की पारी को देखकर बॉलीवुड एक्टर रितेश देसमुख भी अपना रिएक्शन देते हुए नजर आए, अय्यर की पारी को रितेश ने बल्लेबाजी का जबरदस्त प्रदर्शन करार दिया है. एक्टर ने ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है. सोशल मीडिया पर अय्यर की पारी की जबर्दस्त तारीफ हो रही है.
.@ShreyasIyer15 Tremendous striking!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 3, 2020
Enjoyed watching.#DCvKKR #IPL2020
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी ट्वीट कर श्रेयस की तूफानी बल्लेबाजी की तारीफ की है और ट्वीट में 'बल्ले से जबरदस्त प्रहार' लिखा है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं