
IPL 2020 KXIP vs CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट दूसरी जीत दर्ज की. चेन्नई के ओपनर फाफ डु प्लेसी (Faf du Plessis) और शेन वॉट्सन (Shane Watson) ने मिलकर सीएसके को शानदार जीत दिला दी. दोनों ने मिलकर 181 रन बनाए. फाफ और वॉट्सन के द्वारा 181 रन की पार्टनरशिप आईपीएल में सीएसके की ओर से किसी भी विकेट के लिए किया गया सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है. दोनों ने मिलकर मुरली विजय और माइक हसी के 159 रन की पार्टनरशिप के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पंजाब के द्वारा दिए गए 179 रन के लक्ष्य को सीएसके ने 17.4 ओवर में 181 रन बनाकर हासिल कर लिया. वॉट्सन 53 गेंद पर 83 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं फाफ ने 53 गेंद पर 87 रन की पारी खेली. दोनों ने गजब की बल्लेबाजी की और पंजाब के गेंदबाजों को कोई सफलता हाथ आने नहीं दी.
The stand of 181* runs today between Watson and du Plessis..
— Umang Pabari (@UPStatsman) October 4, 2020
- Highest for CSK in IPL for any wicket
- Highest v KXIP in IPL for any wicket
- Fourth highest opening stand in IPL#KXIPvCSK
#CSK BEST EVER PARTNERSHIP
— Kaushik LM (@LMKMovieManiac) October 4, 2020
Today - 181* unbeaten by openers #Watson (83*) and #FAF (87*), vs #KXIP in Dubai
Before today - 159 by openers M Hussey and M Vijay, vs #RCB in Chennai, 2011@ShaneRWatson33 @faf1307 #Yellove #CSKvsKXIP#chummakizhi #maranamass
वॉट्सम ने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के जमाए तो वहीं डुप्लेसी ने 11 चौके और 1 छक्के लगाए. दोनों के द्वारा की गई नाबाद 181 रन की पार्टनरशिप पंजाब के खिलाफ की गई किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है. आईपीएल में ओपनिंग की यह चौथी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है.
Highest targets chased down without losing a wicket:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) October 4, 2020
184 KKR v GL, 2017 (Lynn/Gambhir)
179 CSK v KXIP, today (Watson/Faf)
163 MI v CSK, 2012 (Tendulkar/D Smith)
155 DC v MI, 2008 (Gilchrist/Laxman)
139 CSK v KXIP, 2013 (Hussey/Vijay)#IPL2020 #CSKvKXIP
आईपीएल के इतिहास में बिना विकेट खोए किसी टीम के द्वारा हासिल किया गया यह दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य है. बिना विकेट खोए सबसे ज्यादा रनों के लक्ष्य को हासिल करने का रिकॉर्ड केकेआर के नाम है. केकेआर ने 2017 में गुजरात लॉयंस 184 रनों के लक्ष्य को बिना विकेट खोए हासिल करने का कमाल किया था.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं