IPL 2020: रुतुराज गायकवाड ने शेयर की धोनी के साथ अपनी पुरानी तस्वीर, बताया एक ही मुलाकात में ऐसे दिल जीत लिया था माही ने

IPL 2020: रुतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने सीएसके के कप्तान धोनी (MS Dhoni) के साथ अपना एक अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसकी चर्चा खूब हो रही है.

IPL 2020: रुतुराज गायकवाड ने शेयर की धोनी के साथ अपनी पुरानी तस्वीर, बताया एक ही मुलाकात में ऐसे दिल जीत लिया था माही ने

IPL 2020: रुतुराज गायकवाड ने शेयर की धोनी के साथ अपनी पुरानी तस्वीर, बताया एक ही मुलाकात में ऐसे दिल जीत लिया था माही ने

IPL 2020 से भले ही चेन्नई सुपरकिंग्स बाहर हो गई लेकिन आखिरी के कुछ मैच जीतकर धोनी की टीम ने टूर्नामेंट से शानदार विदाई ली. सीएसके के लिए भले ही दिग्गज खिलाड़ियों ने कोई खास परफॉर्में नहीं किया लेकिन युवा रुतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने अपने परफॉर्मेंसस से दिल जरूर जीत लिया. रुतुराज टूर्नामेंट से पहले कोरोना वायरस के शिकार भी हुए और जब उन्हें टीम के लिए खेलने का मौका मिला तो शुरूआती 3 मैचों में बिना कोई रन बनाए आउट हुए, लेकिन इसके बाद गायकवाड़ ने पीछे मुड़कर नहीं देखा, और आखिरी के 3 मैच में 3 अर्धशतक जमाकर सीएसके के फैन्स का दिल जीत लिया. Ruturaj Gaikwad अब अगले साल के लिए भी सीएसके की टीम के लिए बुक हो गए हैं. आईपीएल से बाहर होने के बाद रुतुराज गायकवाड ने सीएसके के कप्तान धोनी (MS Dhoni) के साथ अपना एक अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

IPL 2020 Playoffs: इन 4 टीमों के बीच होंगे मुकाबले, जानें कब और कहां खेला जाएगा, पूरी डिटेल्स

रुतुराज ने इंस्टाग्राम पर धोनी के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसमें वो माही का ऑटोग्राफ लेते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर शेयर कर उन्होंने धोनी के साथ अपने पहले अनुभव के बारे में लिखा, 'साल 2016 अक्टूबर में मैं उनसे पहली बार मिला था, जब रणजी डेब्यू मैच के दौरान मेरी उंगली में फ्रैक्चर हो गई थी. उस समय वो झारखंड़ टीम के मेंटोर को तौर पर मौजूद थे. उस समय वो खुद मेरे आए और मुझसे पूछा कि मैं कैसा हूं, वहीं, अब 2020 में मैंने शुरूआत कम स्कोर किए, तो फिर से वो मेरे पास आए और मेरे करियर और जीवन के बारे में बात की. उसके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिला मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं.' उनके साथ  22 गज की दूरी साझा करना यह किसी सपने से भी अधिक है.' 


रुतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) के द्वारा शेयर की गई तस्वीर और इन यादों को लेकर फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. इस सीजन में रुतुराज को 6 मैच में खेलने का मौका मिला और कुल 204 रन बना पाए, उन्होंने 3 अर्धशतक ठोककर फैन्स और यकीनन धोनी का भी दिल जीत लिया होगा. बता दें कि गायकवाड़ सीएसके की ओर से आईपीएल में लगातार 3 अर्धशतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने हैं. गायकवाड़ ने अपने आखिरी 3 मैच में 65, 72 और 62 रन की पारी खेली. 

Women's T20 Challenge: ये हैं 5 महिला खिलाड़ी, जो टी-20 चैलेंज में मचा सकती हैं धमाल

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आखिरी मैच में रुतुराज ने 62 रन बनाकर चेन्नई को 9 विकेट से शानदार जीत दिलाई. मैच के बाद धोनी ने भी गायकवाड़ की जमकर तारीफ की और कहा कि उसने अपने आप को बड़े मैचों में परफॉर्मेंस कर साबित किया है. उसके बाद खूब सारा टैलेंट है, भारतीय क्रिकेट में भविष्य का सितारा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​