विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2020

IPL 2020: संजू सैमसन ने लिया हैरान करने वाला कैच, तो सचिन बोले- 'पता है कितना दर्द होता है..देखें Video

IPL 2020 KKR Vs RR: केकेआर के खिलाफ मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कोलकाता के बल्लेबाज पैट कमिंस का शानदार कैच लपककर हर किसी को हैरान कर दिया

IPL 2020: संजू सैमसन ने लिया हैरान करने वाला कैच, तो सचिन बोले- 'पता है कितना दर्द होता है..देखें Video
IPL संजू सैमसन ने लपका हैरान भरी कैच, पीछे की ओर छलांग लगाकर लिया कैच

IPL 2020 KKR Vs RR: केकेआर के खिलाफ मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कोलकाता के बल्लेबाज पैट कमिंस का शानदार कैच लपककर हर किसी को हैरान कर दिया. टॉम कुर्रन ने कमिंस को आउट किया. कुर्रन ने कमिंस को शॉर्ट गेंद फेंकी जिसे कमिंस ने बड़ा शॉट खेलते हुए पुल शॉट मारा जो हवा में डीप बैकवर्ड की तरफ गई, जहां सैमसन ने हवा में उछलकर कैच करने की कोशिश की, कैच करने के क्रम में सैमसन बुरी तरह से गिर गए लेकिन उन्होंने गेंद को लपकर लिया. कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर ने भी कैच को देखकर इसे कमाल का कैच करार दिया. सैमसन ने एक शानदार कैच लेकर हर किसी को हैरत में डाल दिया. बता दें कि कमिंस 10 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए. केकेआर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन बनाए. 

वहीं दूसरी ओर राजस्थान की जब बल्लेबाजी आई तो सैमसन कोई खास कमाल नहीं कर पाए और 9 गेंद का सामना करते हुए 8 रन बनाकर आउट हुए. बता दें कि आईपीएल 2020 में निकोलस पूरन ने अपनी फील्डिंग के दौरान एक ऐसा कारनामा किया था जिसकी चर्चा खूब हुई. पूरन ने बाउंड्री के बाहर ड्राइव लगाकर कैच को हवा में लपका  और बाउंड्री पर गिरने से पहले ही गेंद को बाउंड्री के अंदर फेंक दिया था. पूरन की कोशिश को लेकर जोंटी रोड्स ने भी अपना रिएक्शन दिया था. 

संजू सैमसन (Sanju Samson)  के कैच को देखकर सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है. सचिन ने संजू के कैच को कमाल का कैच करार दिया है. 'सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा, मुझे पता है कि जब आप अपने सिर को इस तरह जमीन पर मारते हैं तो कितना दर्द होता है, मैंने 1992 के विश्व कप में WI के खिलाफ मैच में अनुभव किया है,  जब मैंने एक कैच लिया था..'

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com