IPL 2020: अभ्यास सत्र में रोहित और बुमराह के बीच हुआ मुकाबला, जानिए किसकी हुई जीत..देखें Video
IPL 2020: आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस की टीम (Mumbai Indians) है. हर बार की तरह इस बार भी मुंबई की टीम खिताब जीतने की मजबूत दावेदार है. बता दें कि मुंबई के खिलाड़ियों ने आईपीएल से पहले जमकर पसीना बहाया है
- Written by Vishal Kumar
- Updated: September 06, 2020 04:02 PM IST

IPL 2020: आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस की टीम (Mumbai Indians) है. हर बार की तरह इस बार भी मुंबई की टीम खिताब जीतने की मजबूत दावेदार है. बता दें कि मुंबई के खिलाड़ियों ने आईपीएल से पहले जमकर पसीना बहाया है. फैन्स एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तूफानी बल्लेबाजी और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की यॉर्कर गेंद देखने को बेताब है. बता दें कि मुंबई इंडियंस ने ऑफिशियल ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल वीडियो में रोहित शर्मा और बुमराह एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं. फैन्स के लिए यह वीडियो आकर्षण का केंद्र है. मुंबई ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करके लिखा, 'पलटन के डिमांड पर पेश है, रोहित बनाम बुमराह, कौन जीतेगा यह मुकाबला', देखें और जान जाएं.
On Paltan's demand, #RohitvsBumrah is happening, who will win the battle?
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 6, 2020
Watch to find out! #OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @ImRo45 @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/r1aGixDcvZ
आप सोचेंगे कि रोहित और बुमराह बल्ले और गेंद से मुकाबला कर रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है. यहां पर रोहित और बुमराह ने फैन्स को हैरान किया और 'रॉक पेपर और सीज़र' गेम खेलते हुए नजर आए. वीडियो में आखिर में इस गेम में जीत रोहित की नहीं बल्कि बुमराह की होती है. भले ही फैन्स गेंद और बल्ले का मुकाबला नहीं देख पाएं हैं लेकिन आईपीएल में दोनों दिग्गज अपनी ओर से फैन्स का मनोरंजन करने में पीछे नहीं रहने वाले हैं.
Sachin se daro thoda!
— Nikhil (@CricCrazyNIKS) September 6, 2020
Stone, Paper, Scissor? pic.twitter.com/W0y2UOZLPs
हाल ही में रोहित ने नेट पर बल्लेबाजी का खूब अभ्यास किया है. दायें हाथ के बल्लेबाज ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी का अभ्यास कर यह अंदाजा दे दिया है कि इस बार वो और भी ज्यादा खतरनाक होने वाले हैं, वहीं लसिथ मलिंगा (Lasith Malingsa) इस आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में बुमराह पर बेहतरीन परफॉर्मेंस करने की जिम्मेदारी होगी.
@mipaltan pic.twitter.com/YGup4MLJwC
— Third Slip (@thecricketguy45) September 6, 2020
आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से होने वाला है. अबतक मुंबई ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया है तो वहीं सीएसके ने 3 बार खिताब जीतने में सफलता पाई है.
@mipaltan pic.twitter.com/dKOHmBBqF0
— Third Slip (@thecricketguy45) September 6, 2020
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.