IPL 2020: 'लॉलीपॉप' गेंद पर Rohit Sharma ने की गलती और हुए आउट, फिर पवेलियन जाते वक्त किया ऐसा..देखें Video

IPL 2020 MI v SRH: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 17वें मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोेहित शर्मा (Rohit Sharma) कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 6 रन बनाकर गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) का शिकार बने.

IPL 2020: 'लॉलीपॉप' गेंद पर Rohit Sharma ने की गलती और हुए आउट, फिर पवेलियन जाते वक्त किया ऐसा..देखें Video

IPL 2020: 'लॉलीपॉप' गेंद पर Rohit Sharma ने की गलती और हुए आउट, फिर पवेलियन जाते वक्त किया ऐसा..देखें Video

खास बातें

  • रोहित शर्मा हैदराबाद के खिलाफ केवल 6 रन बनाकर हुए आउट
  • संदीप शर्मा ने लड्डू गेंद पर किया आउट
  • रोहित ने छक्का जमाकर खोला था खाता

IPL 2020 MI v SRH: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 17वें मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोेहित शर्मा (Rohit Sharma) कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 6 रन बनाकर गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) का शिकार बने. रोहित ने आउट होने से पहले एक शानदार छक्का भी जमाया था. रोहित ने जिस तरह से छक्का जमाया था उससे ऐसा लगा कि शारजाह में हिट मैन के बल्ले से रनों की बरसात देखने को मिलेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और एक लड्डू गेंद पर अपना विकेट गंवा कर पवेलियन लौट गए. रोहित को संदीप ने ही आउट किया. इसी गेंदबाज की गेंद पर रोहित ने बेहतरीन छक्का जमाया था. संदीप ने रोहित को ऑफ साइड के बाहर गेंद फेंकी जिसपर रोहित ने बल्ला लगा दिया औऱ विकेटकीपर बेयरस्टो ने आसानी के साथ कैच ले लिया. हालांकि अंपायर ने आउट नहीं दिया था लेकिन हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने विकेटकीपर और गेंदबाज के कहने पर डीआरएस लिया. 

टीवी रिप्ले में देखने के बाद लगा कि गेंद बल्ले से लगकर विकेटकीपर के दस्ताने में गई है. जिसके बाद थर्ड अंपायर ने रोहित को आउट करार दे दिया. पवेलियन लौटते समय रोहित काफी निराश नजर आ रहे थे. हिट मैन को अपनी गलती का एहसास हुआ और अपने सिर को हिलाते हुए पवेलियन पहुंचे. 

बता दें कि मैच में रोहित ने छक्के से खाता खोला लेकिन अगली ही गेंद पर आउट हो गए. आईपीएल में खाता छक्का से खोलने के बाद अगली गेंद पर आउट होने वाले रोहित महज दूसरे भारतीय ओपनर बल्लेबाज है. इससे पहले पुजारा भी इसी तरह से आउट हो चुके हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​