
IPL 2020 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB Vs MI) की टीम को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने 97 रनों से हरा दिया. मैच में पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कमाल की बल्लेबाजी की और 132 रन बनाकर नाबाद रहे. राहुल को उनके आतिशी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. पंजाब के बल्लेबाजों ने बैंगलोर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की जिसके कारण टीम 206 रन बनाने में सफल रही. पंजाब की पारी के आखिर में राहुल ने डेल स्टेन (Dale Steyn) के खिलाफ विनाशकारी रूप अपनाया और उनकी 18 गेंद पर कुल 48 रन बनाए जिसमें 4 छक्के और 4 चौके जमाए. स्टेन के अलावा उमेश यादव (Umesh Yadev) की गेंदबाजी भी निराश करने वाली रही. इतना ही नहीं उमेश ने अपनी गेंदबाजी के दौरान एक ऐसी गेंद भी फेंकी जिसका क्रिकेट फैन्स ने खूब लुत्फ उठाया. पंजाब की पारी के 10वे ओवर की तीसरी गेंद उमेश ने लेग साइड के बाहर फुल टॉस फेंकी जिसे विकेटकीपर भी नहीं पकड़ पाए. थर्ड मैन पर चहल ने गेंद को पकड़ा और विकेटकीपर की तरफ फेंका.
— faceplatter49 (@faceplatter49) September 24, 2020
उमेश की इस गेंद की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हुई.. लोगों ने जमकर उमेश को ट्रोल किया.उमेश ने 3 ओवर की गेंदबाजी की और 35 रन दिए. हालांकि एक विकेट लेने में सफल रहे लेकिन ऐसी गेंद मैच में फेंककर हंसी का पात्र जरूर बने. गौरतलब है कि हैदराबाद के खिलाफ मैच में उमेश काफी महंगे साबित हुए थे और 4 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 48 रन लूटाए थे.
Why Umesh Yadav? Why?#RCBvKXIP
— DoctorWho (@_D4DEEPJOY) September 24, 2020
Umesh Yadav. pic.twitter.com/yIJ32fJx3m
— aryan ???? (@bl33dwhite) September 24, 2020
वैसे पंजाब के खिलाफ मैच में कोहली ने केएल राहुल के 2 कैच छोड़े जिसके कारण पंजाब कप्तान शतक जमाने में सफल रहे. राहुल ने 62 गेंद पर 132 रनों की नाबाद पारी खेली. केएल राहुल के द्वारा खेली गई 132 रनों की पारी आईपीएल में किसी भी भारतीय के द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है.
VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस का निधन.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं