IPL 2020: फैन ने राजस्थान रॉयल्स से पूछा, जोस बटलर को RCB में भेज दो, तो मिला रोचक जवाब
IPL 2020 का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच 19 सितंबर को खेला जाएगा. बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल 2020 शेड्यूल (IPL 2020 Sxhedule) की घोषणा कर दी है
- Written by Vishal Kumar
- Updated: September 07, 2020 02:55 PM IST

हाईलाइट्स
-
राजस्थान रॉयल्स से फैन ने कहा, बटलर को भेज दें आरसीबी में
-
राजस्थान रॉयल्स ने ऐसा रोचक जवाब देकर फैन को किया ट्रोल
-
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ट्वीट
IPL 2020 का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच 19 सितंबर को खेला जाएगा. बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल 2020 शेड्यूल (IPL 2020 Sxhedule) की घोषणा कर दी है. फैन्स एक बार फिर क्रिकेट का मजा ले सकेंगे. भारत में क्रिकेट फैन्स आईपीएल का बेसर्बी से इंतजार कर रहे थे. आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां कोहली से लेकर धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर एक फैन ने आईपीएल के शेड्यूल की घोषणा के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से जोस बटलर को आरसीबी टीम (RCB) में भेजने को लेकर सवाल किया जिसका जवाब फ्रेंचाइजी ने दिलचस्प अंदाज में दिया. दरअसल सोशल मीडिया पर एक फैन ने राजस्थान के ट्विटर पर सवाल किया, 'मै एक बार फिर पूछ रहा हूं, मुझे क्या करना चाहिए ताकि आप RCB को जोस बटलर (Jos Buttler) दे दें.'
Jaidev Unadkat lelo please
— Anirudh Garg (@ImGargSaab) September 6, 2020
- A true RR fan
फैन के इस दिलचस्प सवाल परल राजस्थान ने मजेदार जवाब दिया और अमिताभ बच्चन के केबीसी वाले मेम्स (Amitabh Bachchan famous quiz show ‘KBC') को शेयर किया, जिसमें लिखा हुआ है. 'मेरी तरफ मत देखिए, मैं आपकी कोई सहायता नहीं कर सकता हूं.'
Promoted
इस मेम्स (memes0 को शेयर कर राजस्थान रॉयल्स ने लिखा, 'आप चाहें तो क्वीट कर सकते हैं.' सोशल मीडिया पर राजस्थान के इस ह्यूमर ने हर किसी का दिल जीत लिया है. बता दें एक तरफ जहां आरसीबी एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है तो वहीं दूसरी ओर राजस्थान एक बार आईपीएल खिताब जीतने में सफल रही है.
Aap chahe toh quit kar sakte hain https://t.co/chphKJulZC pic.twitter.com/kuSnKz8R1g
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 6, 2020
2008 के आईपीएल पहले सीजन में शेन वार्न की कप्तानी वाली राजस्थान ने आईपीएल का खिताब जीता था. गौरतलब है कि 2009 में आरसीबी की टीम रनरअप रही थी. वहीं, जोस बटलर इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 में बटलर ने धमाकेदार नाबाद 77 रन रन बनाकर इंग्लैंड को जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई थी. बटलर टी-20 के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं. आईपीएल के 13वें सीजन में बटलर यकीनन राजस्थान के लिए काफी अहम साबित होने वाले हैं. राजस्थान रॉयल्स आईपीएल में अपना पहला मैच 22 सितंबर को सीएसके के खिलाफ शारजाह में खेलने वाली है.
VIDEO: IPL 2020 का पूरा शेड्यूल.