विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2020

Dhoni की स्केच हाथों में पकड़ी नजर आई जीवा तो मां साक्षी ने पूछा, कौन हैं ये..तो मिला ऐसा खूबसूरत जवाब- Video

MS Dhoni: धोनी की वाइफ साक्षी ने और बेटी जीवा मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं. दरअसल जीवा के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें जीवा (Ziva) अपने पापा यानि धोनी की स्केच से बनी तस्वीर हाथ में पकड़ी हुई है

Dhoni की स्केच हाथों में पकड़ी नजर आई जीवा तो मां साक्षी ने पूछा, कौन हैं ये..तो मिला ऐसा खूबसूरत जवाब- Video
पापा धोनी को इस तरह से याद कर रही हैं बेटी जीवा..
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
धोनी की बेटी जीवा और वाइफ साक्षी का यह खूबसूरत वीडियो वायरल
पापा के स्केच को हाथों में थामी नजर आई जीवा
मां साक्षी और जीवा ने कुछ अलग अंदाज में माही को किया याद

MS Dhoni: धोनी की वाइफ साक्षी ने और बेटी जीवा मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं. दरअसल जीवा के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें जीवा (Ziva) अपने पापा यानि धोनी की स्केच से बनी तस्वीर हाथ में पकड़ी हुई है और साक्षी पूछती हैं कि आपने जो तस्वीर हाथ में रखी है वो किसकी है. इसपर जीवा बड़े प्यार से कहती हैं कि ये पापा हैं. इस जवाब पर साक्षी मजे लेते हुए कहती हैं कि तुम्हें पक्का पता है कि ये पापा है. ये तो धोनी हैं. मां के इस जवाब पर जीवा फिर से कहती हैं कि ये महेंद्र सिंह धोनी हैं., जिसके बाद साक्षी की हंसी की गुंज सुनाई देती है. जीवा के इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, 'पापा बिगेस्ट फैन'. सोशल मीडिया पर मां औऱ बेटी की यह मस्ती लोगों को खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि आईपीएल 2020 (IPL 2020) का पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा. 

Papa s biggest fan !

A post shared by ZIVA SINGH DHONI (@ziva_singh_dhoni) on

पहले मैच में सीएसके और मुंबई इंडियंस की टीम एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरने वाली है. धोनी अपने परिवार के साथ दुबई नहीं गए हैं. ऐसे में साक्षी और जीवा रांची में रहकर पापा धोनी को इस तरह से याद करती हुई नजर आ रही है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.  बता दें कि लगभग डेढ़ साल के साथ धोनी क्रिकेट के मैदान पर उतरने वाले हैं. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 3 बार आईपीएल का खिताब जीतने का कमाल किया है. ऐसे में इस बार क्या सीएसके की टीम मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की बराबरी कर पाएगी. Mumbai Indians ने अबतक 4 बार आईपीएल का खिताब जीतने का कमाल किया है. 

गौरतलब है कि इस बार सीएसके की और से सुरेश रैना और हऱभजन सिंह आईपीएल नहीं खेलने वाले हैं. दोनों अपने निजी वजह से आईपीएल से बाहर हुए हैं. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: