
IPL 2020: MI Vs CSK : धोनी (MS Dhoni) ने एक साल से ज्यादा समय तक क्रिकेट के मैदान के बाहर रहने के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच में एम एस (MS Dhoni को बल्लेबाजी करने का मौका काफी कम मिला लेकिन टीम को जीताकर नाबाद वापस लौटे. धोनी ने बल्लेबाजी के दौरान 2 गेंद का सामना किया. भले ही सीएसके कप्तान अपना खाता नहीं खोल पाए लेकिन कप्तानी से फैन्स का दिल जीतने में सफल रहे. कप्तानी में धोनी के द्वारा लिए गए फैसले ने मुंबई से मैच छिन लिया. पहले तो पीयूष चावला को रोहित शर्मा के सामने गेंदबाजी कराकर अहम चाल चली. रोहित को पीयूष चावला ने आउट किया. इसके अलावा आखिरी समय में सैम कुरेन को खुद से पहले बल्लेबाजी पर भेजने का फैसला कर धोनी ने साबित कर दिया कि वो क्रिकेट सबसे बड़े रणनीतिकार हैं. कप्तानी के अलावा मुंबई के खिलाफ मैच में धोनी ने सटीक डीआरएस लेकर भी उन दिनों की याद फैन्स के जेहन में ताजा कर दी जब डीआरएस (DRS) का मतलब 'धोनी रिव्यू सिस्टम' (Dhoni Review System) हुआ करता था.
MS Dhoni plays first ball in competitive cricket after 437 days & DRS is taken on the first ball he faces! What a tense moment #MIvCSK
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) September 19, 2020
मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान जब सैम कुरेन आउट हुए तो धोनी बल्लेबाजी करने आए. बुमराह ने धोनी को लेग स्टंप के बाहर पटकी हुई गेंद फेंकी जिसपर उन्होंने बल्ला घुमाया लेकिन गेंद विकेट कीपर क्विंटन डिकॉक के पास चली गई. इसके बाद विकेटकीपर ने कैच आउट की अपील की, जिसपर अंपायर ने धोनी को आउट करार दे दिया. अंपायर के आउट दिए जाने से धोनी निराश नजर आए और तुरंत ही डीआरएस लेने का फैसला ले लिया. जैसे ही धोनी ने डीआरएस लिया मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को एहसास हो गया कि अंपायर ने गलत आउट दिया है. धोनी का अनुमान एक बार फिर सही साबित हुआ और रिव्यू में साफ पता चला कि गेंद बल्ले से नहीं लगी है. इसके बाद अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा.
— ROSHU (@AkshayInspired) September 19, 2020
वैसे, इस मैच में धोनी का सीएसके की गेंदबाजी के दौरान रिव्यू लेने का फैसला गलत साबित हुआ था. हुआ ये कि जब सौरव तिवारी बल्लेबाजी कर रहे थे तो पीयूष चावला की एक गुगली गेंद को परखने में असफल रहे और गेंद पैड पर जा लगी. सीएसके खिलाड़ियों ने आउट की अपील की लेकिन अंपायर ने नकार दिया. जिसके बाद धोनी ने तुरंत ही रिव्यू का फैसला लिया लेकिन सीएसके कप्तान का यह रिव्यू लेने का फैसला गलत साबित हुआ और तिवारी सही में आउट नहीं थे. ऐसा मौका कम ही आता है जब धोनी रिव्यू सिस्टम' (Dhoni Review System) गलत साबित हो.
आईपीएल में धोनी ने कप्तान के तौर पर सीएसके को 100 मैचों में जीत दिला दी है. इसके अलावा माही ने आईपीएल में 100 कैच लेने का कमाल भी कर दिखाया है. इसके अलावा दिग्गज धोनी ने टी-20 क्रिकेट में विकेटकीपर के तौर पर 250 शिकार करने का रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे हैं. अब सीएसके का 22 सितंबर को हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला होगा.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं