विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2020

IPL 2020: एमएस धोनी ने लगातार पांच छक्‍के ठोककर व‍िपक्षी टीमों को दे डाली वॉर्न‍िंग, देखें VIDEO

धोनी ने प्रैक्‍ट‍िस सेशन में करारे प्रहार लगाकर एक तरह से व‍िपक्षी गेंदबाजों के ल‍िए चेतावनी जारी कर डाली है. आईपीएल में चेन्‍नई के ल‍िए धोनी कई यादगार पार‍ियां खेल चुके हैं.

IPL 2020:   एमएस धोनी ने लगातार पांच छक्‍के ठोककर व‍िपक्षी टीमों को दे डाली वॉर्न‍िंग, देखें VIDEO
MS Dhoni आईपीएल 2020 के जरिये क्र‍िकेट में वापसी करने वाले हैं

MS Dhoni: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) के 2020 सीजन की शुरुआत 29 मार्च से होगी. टूर्नामेंट प्रारंभ होते ही पूरा देश क्र‍िकेट की खुमारी में डूब जाएगा. टूर्नामेंट में वैसे तो दुन‍ियाभर के कई द‍िग्‍गज ख‍िलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे लेक‍िन फैंस की नजर खासतौर पर महेंद्र स‍िंह धोनी (MS Dhoni) पर ट‍िकी हुई हैं. इसके पीछे कारण भी हैं, धोनी ने वर्ल्‍डकप 2019 के सेमीफाइनल के बाद से कोई क्र‍िकेट मैच नहीं खेला है. धोनी टूर्नामेंट में चेन्‍नई सुपरक‍िंग्‍स (CSK) टीम की कप्‍तानी करते नजर आएंगी. उनकी कप्‍तानी में CSK टीम प‍िछले सीजन में रनरअप रही थी. धोनी तीन मार्च से CSK टीम के साथ जुड़ गए हैं और प्रैक्‍ट‍िस सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं. खासबात यह है क‍ि इस दौरान वे बल्‍लेबाजी में उसी तरह के शॉट लगा रहे हैं ज‍िसके ल‍िए वे मशहूर हैं (MS Dhoni hits five sixes in a row).

Women's T20 World Cup: पत्नी को फाइनल में खेलते देखने के ल‍िए मेलबर्न लौटेंगे म‍िचेल स्‍टॉर्क

CSK टीम के प्रैक्‍ट‍िस सेशन का एक वीड‍ियो हाल ही में स्‍टार स्‍पोर्ट्स तम‍िल ने अपलोड क‍िया है. इस वीड‍ियो में देखा जा सकता है क‍ि धोनी (MS Dhoni)अभी भी व‍िपक्षी गेंदबाजों की धज्‍ज‍ियां ब‍िखरने में सक्षम हैं. वीड‍ियो में माही को नेट अभ्‍यास के दौरान लगातार पांच छक्‍के जड़ते हुए देखा जा सकता है. आप भी धोनी की गेंद को ह‍िट करने की जबर्दस्‍त क्षमता को देखकर ताली बजाने को मजबूर हो जाएंगे..

धोनी ने प्रैक्‍ट‍िस सेशन में करारे प्रहार लगाकर एक तरह से व‍िपक्षी गेंदबाजों के ल‍िए चेतावनी जारी कर डाली है. आईपीएल में चेन्‍नई के ल‍िए धोनी कई यादगार पार‍ियां खेल चुके हैं. टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन पर हर क‍िसी की नजर ट‍िकी हुई है. धोनी ने अब तक आईपीएल में 190 मैच खेले हैं. दो सीजन में उन्‍होंने राइज‍िंग पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से भी खेले हैं क्‍योंक‍ि स्‍पॉट फ‍िक्‍स‍िंग मामले में चेन्‍नई सुपरक‍िंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम को सस्‍पेंड कर द‍िया गया था. आईपीएल 2020 में चेन्‍नई सुपरक‍िंग्‍स की टीम मुंबई इंड‍ियंस के ख‍िलाफ अपना प्रारंभ‍िक मुकाबला खेलेगी. वानखेड़े स्‍टेड‍ियम पर इसी मैच के साथ टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत होगी. आईसीसी के प‍िछले सीजन में मुंबई इंड‍ियंस ने चेन्‍नई सुपरक‍िंग्‍स को ही हराकर चैंप‍ियन बनने का श्रेय हास‍िल क‍िया था.

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के अभ्यास सत्र के दौरान फैन्स भी चेपक स्टेडियम में अपने चहेते प्लेयर्स को देखने पहुंच रहे हैं. इस दौरान एक शख्स धोनी (Dhoni) से मिलने सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान के अंदर पहुंच आया और उनसे हाथ मिलाने की कोशिश करने लगा. धोनी ने अपने फैन को निराश नहीं किया और उससे हाथ मिलाते हुए नजर आए तभी सुरक्षाकर्मी पहुंचे और शख्स को मैदान से बाहर ले गए. बता दें कि इस समय भारत में करोना वायरस (corona virus) को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. यहां तक कि खबर है कि बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों को अपने फैन्स से हाथ मिलाने से भी मना किया है. ऐसे में फैन का धोनी के करीब सुरक्षा घेरा तोड़कर पहुंच जाना चिंता का विषय है.

वीडियो: 15 साल की लड़की ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com