IPL 2020 MI Vs CSK: MS Dhoni ने रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले विकेटकीपर बने

सीएसके (CSK) की ओर से कप्तान धोनी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल करियर में बतौर 100 कैच लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

IPL 2020 MI Vs CSK: MS Dhoni ने रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले विकेटकीपर बने

MS Dhoni ने बतौर विकेटकीपर टी-20 क्रिकेट में 250 शिकार पूरे किए

IPL 2020 MI vs CSK: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI vs CSK) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन बनाए. सीएसके (CSK) की ओर से कप्तान धोनी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल करियर में बतौर 100 कैच लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आईपीएल में विकेटकीपर के द्वारा 100 कैच या उससे ज्यादा कैच लेने वाले धोनी दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं. आईपीएल में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के नाम है. कार्तिक ने आईपीएल में बतौर विकेटकीपर 109 कैच लिए हैं. लाइव ब्लॉग

बता दें कि मुंबई के खिलाफ मैच में धोनी ने 2 कैच लपककर आईपीएल में 100 कैच बतौर विकेटकीपर पूरे किए हैं. माही ने मैच में पोलार्ड और क्रुणाल पंड्या का कैच लपकने का कमाल किया. आरसीबी के एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने बतौर विकेटकीपर आईपीएल में 95 कैच लिए हैं. 

गौरतलब है कि 15 महीने के बाद धोनी क्रिकेट के मैदान पर लौटे हैं. इससे पहले आखिरी बार धोनी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में क्रिकेट के मैदान पर दिखाई दिए थे. इसके साथ-साथ धोनी टी-20 क्रिकेट के इतिहास में बतौर विकेटकीपर 250 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर भी बन गए हैं. धोनी (Dhoni) ने 318 टी-20 मैच में बतौर विकेटकीपर 250 शिकार करने का कमाल कर दिखाया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.