IPL 2020 KXIP vs RCB: जानिए किस टीम का पलड़ा है भारी और दोनों टीमों की संभावित XI

IPL 2020 के छठे मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम के साथ होने वाला है

IPL 2020 KXIP vs RCB: जानिए किस टीम का पलड़ा है भारी और दोनों टीमों की संभावित XI

IPL 2020 KXIP vs RCB: जानिए किस टीम का पलड़ा है भारी और दोनों टीमों की संभावित XI

खास बातें

  • आरसीबी और पंजाब के बीच आईपीएल का छठा मुकाबला आज
  • दोनों टीमों के बीच हुई है बराबरी की टक्कर
  • विराट कोहली और केएल राहुल पर रहेगी नजर

IPL 2020 के छठे मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम के साथ होने वाला है. दुबई (Dubai International Stadium) में यह मैच खेले जाएगा. एक तरफ जहां आरसीबी टूर्नामेंट में पहला मैच जीतने में सफल रही तो वहीं पंजाब को पहले मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा था. दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अबतक 24 मैच खेले गए हैं जिसमें दोनों टीम 12-12 मैच जीतने में सफल रही है. पिछले 5 मैचों की बात की जाए बैंगलोर ने 4 मैच जीतने में सफलता पाई है. ऐसे में यह कहना उचित होगा कि इस मैच में बैंगलोर की टीम का पलड़ा भारी है.

आखिरी बार जब दोनों टीमें भिड़ी
आखिरी बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टे़डियम में हुआ था जिसमें आरसीबी ने पंजाब को 17 रनों से हरा दिया था. पंजाब (Kings XI Punjab) को आरसीबी (RCB) ने 5 विकेट से हराया था. आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ पंजाब का उच्चतम स्कोर 2 विकेट पर 232 रन रहा है तो वहीं बैंगलोर की टीम का स्कोर पंजाब के खिलाफ 3 विकेट पर 226 रन रहा है. 

टीमों में बदलाव संभव
बाजू के खिंचाव से जूझ रहे दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला क्रिस मौरिस का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के लिये किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ गुरूवार को खेलना संदिग्ध है.  टीम के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन ने यह जानकारी दी. आरसीबी ने मौरिस को दस करोड़ रूपये में खरीदा था. वह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पहला मैच भी नहीं खेल सके. इसके अलावा पंजाब की टीम गेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती हैं. पिछले मैच में पंजाब के लिए मयंक ने शानदार 89 रनों की पारी खेली थी. निकोलस पूरन की जगह गेल को पंजाब की टीम में मिल सकता है मौका.


किंग्स इलेवन पंजाब (संभावित XI Probable XI)
केएल राहुल (C, wk), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन / क्रिस गेल, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, कृष्णप्पा गौथम, क्रिस जॉर्डन / शेल्डन कैटरेल, मुजीब उर रहमान, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB Probable XI)
एरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (C), एबी डिविलियर्स, जोश फिलिप (wk), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दूबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल

मैच का समय
आरसीबी और पंजाब के बीच मैच भारत के समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे से होगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.