विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2020

IPL:दिनेश कार्तिक ने 22 गेंद पर जमाया अर्धशतक, इरफान पठान बोले- 'तूफानी वापसी.'

IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP Vs KKR) के खिलाफ मैच में केकेआऱ कप्तान दिनेश कार्तिक ने (Dinesh Karthik) 22 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया. आईपीएल में कार्तिक का 19वां अर्धशतक है.

IPL:दिनेश कार्तिक ने 22 गेंद पर जमाया अर्धशतक, इरफान पठान बोले- 'तूफानी वापसी.'
IPL:दिनेश कार्तिक ने 22 गेंद पर जमाया अर्धशतक, इरफान पठान बोले- 'कमाल की वापसी..'
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पंजाब के खिलाफ मैच में दिनेश कार्तिक ने 22 गेंद पर ठोका अर्धशतक
आईपीएल कार्तिक का 19वां अर्धशतक
दिनेश कार्तिक 29 गेंद पर 58 रन बनाकर रन आउट हुए

IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP Vs KKR) के खिलाफ मैच में केकेआऱ कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 22 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया. आईपीएल में कार्तिक का 19वां अर्धशतक है. बता दें कि पिछले कुछ समय से केकेआऱ कप्तान बल्लेबाजी कोई कमाल नहीं कर पा रहे थे, लेकिन आईपीएल के 24वें मैच में कार्तिक ने तूफानी बल्लेबाजी की और केकेआर के लिए अहम समय में अर्धशतक ठोककर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले गए. जिस वक्त केकेआर कप्तान बल्लेबाजी करने आए थे उस समय केकेआऱ के 3 विकेट केवल 63 रन पर गिर गए थे. यहां से कार्तिक ने शुभमन गिल के साथ पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की. दिनेश का आईपीएल में यह सबसे तेज अर्धशतक है. इससे पहले भी उन्होंने 2018 में पंजाब के खिलाफ ही इंदौर में 22 गेंद पर पचासा जमाया था. केकेआऱ ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए. 

दिनेश कार्तिक  29 गेंद पर 58 रन बनाकर रन आउट हुए. अपनी तूफानी पारी में कार्तिक ने 8 चौके और 2 छक्के जमाए. कार्तिक के अलावा शुभमन गिल 47 गेंद पर 57 रन बनाए, गिल भले ही धीमी बल्लेबाजी की लेकिन उनकी पारी ने एक तरफ से विकेट बचाए रखा, यही कारण कहा कि केकेआर के कप्तान खुलकर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. 

केकेआऱ ने इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से शमी, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को 1-1 विकेट मिला, केकेआऱ के 3 विकेट रन आउट हुए.  

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com