
IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP Vs KKR) के खिलाफ मैच में केकेआऱ कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 22 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया. आईपीएल में कार्तिक का 19वां अर्धशतक है. बता दें कि पिछले कुछ समय से केकेआऱ कप्तान बल्लेबाजी कोई कमाल नहीं कर पा रहे थे, लेकिन आईपीएल के 24वें मैच में कार्तिक ने तूफानी बल्लेबाजी की और केकेआर के लिए अहम समय में अर्धशतक ठोककर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले गए. जिस वक्त केकेआर कप्तान बल्लेबाजी करने आए थे उस समय केकेआऱ के 3 विकेट केवल 63 रन पर गिर गए थे. यहां से कार्तिक ने शुभमन गिल के साथ पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की. दिनेश का आईपीएल में यह सबसे तेज अर्धशतक है. इससे पहले भी उन्होंने 2018 में पंजाब के खिलाफ ही इंदौर में 22 गेंद पर पचासा जमाया था. केकेआऱ ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए.
#DineshKarthik
— rayemonroy (@rayemonroy1) October 10, 2020
In form Dinesh Karthik is a beast... But it is not happening freequently#IPL2020 #KXIPvsKKR pic.twitter.com/BqGEv3ZQX6
Fastest fifties for Dinesh Karthik in IPL - by balls:
— Umang Pabari (@UPStatsman) October 10, 2020
22 v KXIP, Indore, 2018
22 v KXIP, Abu Dhabi, 2020*#KKRvKXIP
दिनेश कार्तिक 29 गेंद पर 58 रन बनाकर रन आउट हुए. अपनी तूफानी पारी में कार्तिक ने 8 चौके और 2 छक्के जमाए. कार्तिक के अलावा शुभमन गिल 47 गेंद पर 57 रन बनाए, गिल भले ही धीमी बल्लेबाजी की लेकिन उनकी पारी ने एक तरफ से विकेट बचाए रखा, यही कारण कहा कि केकेआर के कप्तान खुलकर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए.
Brilliant return to form by @DineshKarthik good to see a senior pro fighting out those mind battles; which are hard to combat sometimes! #IPL2020
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 10, 2020
केकेआऱ ने इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से शमी, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को 1-1 विकेट मिला, केकेआऱ के 3 विकेट रन आउट हुए.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं