IPL 2020: कोरोना के डर के बाद भी KXIP के खिलाड़ियों ने बीच पर जाकर ऐसे की मस्ती, देखें Video
IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाड़ी क्वारंटीन खत्म होने के बाद मस्ती करते नजर आ रहे हैं. पंजाब फ्रेंचाइजी के ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें सभी खिलाड़ी यूएई के बीच पर जाकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं
- Written by Vishal Kumar
- Updated: September 02, 2020 12:51 PM IST

हाईलाइट्स
-
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों ने बीच पार्टी का उठाया जमकर लुत्फ
-
आईपीएल 2020 का आघाज 19 सितंबर से होना है
-
कोरोना के डर के बाद भी खिलाड़ियों ने की मस्ती
IPL 2020: एक तरफ जहां चेन्नई सुपरकिंग्स के13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिससे सीएसके के कैंप में डर का माहौल बना हुआ है तो वहीं दूसरी ओर किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाड़ी क्वारंटीन खत्म होने के बाद मस्ती करते नजर आ रहे हैं. पंजाब फ्रेंचाइजी के ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें सभी खिलाड़ी यूएई के बीच पर जाकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कि जाने के तुरंत बाद लोगों के कमेंट आने शुरू हो गए. लोगों का मानना है कि इस हालात में खिलाड़ियों को एक साथ इस तरह से बीच पर जाकर ट्रेनिंग या फिर किसी तरह की सोशल गैदरिंग नहीं करनी चाहिए. वीडियो को शेयर कर कैप्शन में किंग्स इलेवन पंजाब ने लिखा, ''ट्रेनिंग के बीच में थोड़ा फन भी जरूरी है.''
वीडियो में आप देखेंगे कि खिलाड़ी बीच पर मस्ती कर रहे हैं और रनिंग का भी लुत्फ उठाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में अनिल कुंबले फोटोग्राफी स्किल का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Training de ‘beach' thoda fun vi jaruri hai #Dream11IPL #SaddaPunjab pic.twitter.com/fzUK158c7j
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) September 1, 2020
गौरतलब है कि पंजाब के खिलाड़ी बीच मस्ती के अलावा अभ्यास सत्र में भी जमकर पसीना बहा रहे हैं. इस बार पंजाब की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) करने वाले हैं. के एल राहुल की बात की जाए तो उन्होंने अबतक 67 मैच आईपीएल में खेले हैं और इस दौरान 1977 रन बनाने में सफल रहे हैं. आईपीएल में (KL Rahul in IPL) ने 16 अर्धशतक और 1 शतक ठोकने में सफल रहे हैं, पिछले सीजन में भी राहुल शानदार फॉर्में रहे हैं. 2019 के आईपीएल में दायें हाथ के बल्लेबाज ने 14 मैच खेलकर 593 रन बनाए थे.
Playing in such a risky atmosphere, they would have cancelled it & wait for Next year. Don't put your life at risk only for the sake of money .
— Milind Padhye (@FalconMilind266) September 2, 2020
An IPL source to InsideSport said that they're all working hard to ensure the tournament stays COVID19 free. These kinds of outing by KXIP by organising a party at a beach can risk the entire event. How do we know the place is complete Bio Secure.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 2, 2020
SOP is provided to all teams to ensure the safety. I don't think any teams ( KXIP ) broken that rules. May be they are doing some team game like swimming or running, but not party.
— Switch Hit (@SwitchHit_) September 2, 2020
They are well within bio bubble environment, until they involve third parties
आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड भी केएल राहुल के नाम हैं., राहुल ने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ 14 गेंद पर अर्धशतक लगाया था. अपनी अर्धशतकीय पारी में राहुल ने 4 छक्के औऱ 5 चौके जमाए थे.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.