
IPL 2020: आईपीएल के 12वें मैच में केकेआर ने राजस्थान (KKR Vs RR) को 37 रन से हराकर शानदार परफॉर्मेंस किया. केकेआऱ की जीत में शिवम मावी को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. केकेआऱ और राजस्थान के मैच में फील्डिंग और गेंदबाजी शानदार देखने को मिली तो वहीं मैच के दौरान एक ऐसी घटना भी हुई जिससे फैन्स अंपायर पर गुस्सा हो गए. दरअसल राजस्थान के लिए बल्लेबाजी करने आए जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) के साथ मैच में ऐसी गुगली हुई जिसे वो याद नहीं रखना चाहेंगे. हुआ ये कि 18वे ओवर की आखिरी गेंद पर उनादकट ने शॉट खेला जिसे डीप मिड विकेट कमलेश नागकोटी ने कैच कर लिया. यह गेंद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadev) ने फेंकी थी.
आउट होने के बाद उनादकट पवेलियन की ओर नहीं बढ़े बल्कि अंपायर से कहते हुए नजर आए कि गेंद स्पाइडर कैमरे की तार से (Spidercam cable) टकराकर फील्डर के पास गई है, नियमों के अनुसार उन्हें आउट नहीं दिया जा सकता है. अंपायर ने फिर थर्ड अंपायर का सहारा लिया लेकिन पुख्ता सबूत नहीं मिलने के कारण उनादकट को आखिर में पवेलियन लौटना पड़ा.
Third umpire while concluding that unadkat is out #RRvKKR pic.twitter.com/qoDWPKiC53
— SANKET (@gavade_sanket) September 30, 2020
Unadkat wicket decision closes the life long question “jhaad ko lag ke catch out hota hai”
— Priyank Yadav (@priyank16) September 30, 2020
बता दें कि नियमों के अनुसार यदि गेंद लाइव मैच के दौरान स्पाइडर कैमरे और स्पाइडर तार से टकराती है तो गेंद को डेड गेंद माना जाएगा. वहीं उनादकट को आउट देने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अंपायर को ट्रोल करने लगे. लोगो ने भरपूर ट्रोल करते हुए अंपायर का मजाक भी बनाया और काफी सारे मजेदार मीम्स भी बने.
Strange things happen. Jaydev Unadkat's big hit has hit the Spider cam cable he was expecting it to be called a dead ball but umpires have made the decision of OUT #RRvKKR #IPL2020 pic.twitter.com/DuWe1KXaBh
— Abhijeet (@TheYorkerBall) September 30, 2020
राजस्थान और केकेआर के बीच मैच में केकेआऱ ने पहले बल्लेबाजी की औऱ 6 विकेट पर 174 रन बनाए जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी खराब रही औऱ आखिर में 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं