विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2020

IPL 2020: क्या सीएसके के साथ रैना का सफर खत्म हुआ? लेफ्टी बैट्समेन ने तोड़ा था जैविक प्रोटोकॉल

IPL 2020: टीम प्रबंधन पृथकवास के दौरान इस 32 वर्षीय खिलाड़ी के व्यवहार से खुश नहीं था, जिससे सीएसके के मालिक और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन (N. Srinivasan) भी नाराज थे. आईपीएल सूत्रों ने कहा, ‘‘सीएसके के नियमों के अनुसार कोच, कप्तान और मैनेजर को होटल में रहने के लिये सूइट्स मिलते हैं, लेकिन...

IPL 2020: क्या सीएसके के साथ रैना का सफर खत्म हुआ? लेफ्टी बैट्समेन ने तोड़ा था जैविक प्रोटोकॉल
IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स का मैनेजमेंट रैना से बहुत ही ज्यादा खफा है
नई दिल्ली:

सुरेश रैना (Suresh Raina) के बारे में कहा गया कि वह ‘निजी कारणों' से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से हटे लेकिन लगता है कि चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के साथ उनका लंबा सफर खत्म हो गया है क्योंकि यह फ्रेंचाइजी 2021 सत्र से पहले उनसे नाता तोड़ सकती है. चेन्नई की टीम दुबई में रह रही है. उसकी टीम में कोविड-19 के 13 मामले पाये गये जिसमें टीम के दो अहम सदस्य दीपक चाहर (Deepak Chahar) और रुतुराज गायकवाड़ भी शामिल हैं. आईपीएल सूत्रों के अनुसार हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रैना (Suresh Raina) के फैसले में इसने भी अहम भूमिका निभायी, लेकिन अब पता चला कि टीम प्रबंधन पृथकवास के दौरान इस 32 वर्षीय खिलाड़ी के व्यवहार से खुश नहीं था, जिससे सीएसके के मालिक और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन (N. Srinivasan) भी नाराज थे. आईपीएल सूत्रों ने कहा, ‘‘सीएसके के नियमों के अनुसार कोच, कप्तान और मैनेजर को होटल में रहने के लिये सूइट्स मिलते हैं, लेकिन टीम जिस भी होटल में ठहरती है उसमें रैना को भी सुइट मिलता है. बात सिर्फ इतनी थी कि उनके कमरे में बालकनी नहीं थी.'

उन्होंने कहा, ‘यह मसला था लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह वापसी (भारत लौटने) के लिये बड़ा कारण था. टीम में कोविड मामलों के बढ़ने से भी बड़ा कोई मसला हो सकता है.' उन्होंने कहा कि स्थिति को देखते हुए रैना अप्रैल 2021 से शुरू होने वाले अगले आईपीएल से भी चेन्नई की टीम से बाहर हो सकते हैं. क्या रैना के इस सत्र में वापसी की संभावना है जिससे हालात बदल सकते हैं, इस पर सूत्रों ने कहा, ‘‘वह इस सत्र में उपलब्ध नहीं रहेंगे और सीएसके ने जो आधिकारिक बयान जारी किया है उसमें यह स्पष्ट है. कुछ ऐसी बातें हैं जो शीर्ष अधिकारियों को नागवार गुजरी हैं.'

उन्होंने कहा, ‘‘इसकी बहुत कम संभावना है कि जो खिलाड़ी संन्यास ले चुका हो और संभवत: किसी तरह की क्रिकेट में नहीं खेलेगा, वह सीएसके में वापसी करेगा. वह वापस नीलामी में शामिल होगा और कोई टीम उसे ले सकती है.' सीएसके ने रितुराज पर बड़ी बोली लगायी थी उसे उम्मीद है कि पृथकवास से लौटने के बाद वह फिट होगा और दो परीक्षण निगेटिव आने के बाद अभ्यास सत्र में भाग ले पाएगा.

आईपीएल सूत्रों ने कहा, ‘‘सीएसके ने अभी रैना के बदले किसी अन्य खिलाड़ी की मांग नहीं की है. उन्होंने अभी इस पर फैसला नहीं किया है. अटकलें लगायी जा रही हैं कि रैना ने जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन किया था. इस मामले में रैना की माफी से खास प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि टीम भविष्य के बारे में सोच रही है. सूत्रों ने कहा, ‘‘मैं माफी मांगने के बारे में नहीं जानता लेकिन सीएसके अब रितुराज को भविष्य के लिये तैयार करना चाहेगा तथा धोनी और (मुख्य कोच स्टीफन) फ्लेमिंग उसी हिसाब से अपनी रणनीति बनाएंगे.' रैना ने सीएसके की तरफ से 164 मैचों में सर्वाधिक 4527 रन बनाये हैं. आईपीएल में उनके नाम पर 5368 रन दर्ज हैं और वह इस टी20 टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली (5412) के बाद दूसरे स्थान पर हैं.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: