IPL 2020: पूर्व विकेटकीपर का इशारा, सुरेश रैना कर सकते हैं चेन्नई टीम में वापसी, लेकिन...
IPL 2020: दीप बोले कि मेरा साफ मानना है कि रैना आईपीएल में वापस लौटेंगे. लौटने के बाद वह क्वारंटीन नियम के कारण कुछ मैचों से जरूर बाहर रह सकते हैं, लेकिन मुझे भरोसा है कि आखिर में मैनेजमेंट और रैना के बीच विवाद सुलझ जाएगा. रैना का चेन्नई के प्रति योगदान बहुत ही बड़ा है.
- Posted by Manish Sharma
- Updated: September 06, 2020 01:12 PM IST

हाईलाइट्स
-
सुरेश रैना 29 अगस्त को भारत लौटे थे
-
पारिवारिक कारणों के कारण न खेलने का फैसला
-
चेन्नई के मैनेजमेंट ने जतायी थी नाराजगी
आईपीएल (IPL 2020) शुरू होने से पहले ही सुरेश रैना (Suresh Raina) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में जब दोनों के वैकल्पिक खिलाड़ियों के नाम का ऐलान होना अभी बाकी है, तो ऐसे में पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने इशारा किया है कि सुरेश रैना (Suresh Raina) चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ सकते हैं. रैना 29 अगस्त को पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए यूएई (UAE) से वापस भारत लौट आए थे. रैना के इस फैसले की मीडिया सहित तमाम क्रिकेट पंडितों ने आलोचना की थी, तो उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मालिक श्रीनिवासन ने नाराजगी का इजहार किया था.
भारत के लिए 8 टेस्ट और 5 वनडे खेलने वाले दीप दासगुप्ता ने कहा कि क्वारंटीन नियम के कारण रैना चेन्नई के लिए कुछ मैचों से बाहर जरूर हो सकते हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि यह लेफ्टी बैट्समेन यूएई जरूर लौटेगा. पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि यही कारण है कि चेन्नई ने अभी तक रैना के विकल्प के नाम का ऐलान नहीं किया है. बता दें कि रैना आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
दीप बोले कि मेरा साफ मानना है कि रैना आईपीएल में वापस लौटेंगे. लौटने के बाद वह क्वारंटीन नियम के कारण कुछ मैचों से जरूर बाहर रह सकते हैं, लेकिन मुझे भरोसा है कि आखिर में मैनेजमेंट और रैना के बीच विवाद सुलझ जाएगा. रैना का चेन्नई के प्रति योगदान बहुत ही बड़ा है. और टीम मैनेजमेंट के लिए उनके अनुरोध और पारिवारिक दिक्कतों की अनदेखा करना बहुत ही मुश्किल होगा.
Promoted
पिछले दिनों रैना और चेन्नई के बीच विवाद इस कदर हो गया था कि ऑनर और पूर्व बीसीसीआई चीफ श्रीनिवासन ने भी रैना के खिलाफ बयान दिया था और उन्होंने उनकी वापसी का जिम्मा मैनेजमेंट पर छोड़ दिया था. वहीं, रैना ने वापसी का संकेत देते हुए कहा था कि उनके आईपीएल में खेलने के पूरे आसार हैं. मैं क्वारंटीन के दौरान भी ट्रेनिंग कर रहा हूं. और कौन जानता है कि मैं फिर से चेन्नई के कैंप में दिख जाऊं!
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.