
IPL 2020 in UAE: युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी मंगेतर धनश्री (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जब कभी भी धनश्री वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं तो चहल उसपर अपना रिएक्शन जरूर देते हैं. इस बार भी चहल अपनी मंगेतर की अदा तको देखकर फिदा हो गए हैं. चहल की मंगेतर इस बार एक्ट्रेस सरगुन मेहतान (Sargun Mehta) के साथ एक्टिंग और डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में धनश्री एक्ट्रेस सरगुन से फोन पर बात करते हुए एक्टिंग कर रही हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग पंसद कर रहे हैं और अबतक इसके 798 हजार व्यूज हो चुके हैं. धनश्री के द्वारा शेयर की गई वीडियो में मंगेतर की एक्टिंग से चहल काफी खुश नजर आए हैं और कमेंट करते हुए लिखा, 'Wow wow wow, क्या एक्टिंग है'' लगे रहो बच्चे, धनश्री.' क्रिकेटर चहल के द्वारा कमेंट करने के बाद फैन्स मजे लेते हुए दिखाई दिए हैं. एक यूजर ने चहल के कमेंट पर रिप्लाई किया और लिखा कि , क्या यह एक्टिंग आपने सिखाई है. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'हर पोस्ट पर कमेंट नहीं करने का.'
Wow क्या एक्टिंग हैं..मंगेतर पर फिदा हुए #YuzvendraChahal #IPL pic.twitter.com/sQ3tdg0dw0
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) September 7, 2020
#CHAHAL pic.twitter.com/BwXznyuiTp
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) September 7, 2020
युजवेंद्र ने आईपीएल में अबतक 84 मैच खेल हैं और 100 विकेट लेने में सफलता पाई है. आईपीएल के लिए यूएई रवाना होने से पहले चहल ने धनश्री के साथ सगाई की थी. धनश्री यू-ट्यूबर हैं और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहती हैं.
बता दें कि आईपीएल 2020 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. आईपीएल 2020 का पहला मैच सीएसके और मुंबई के बीच होगा तो वहीं आरसीबी की टीम (RCB) टूर्नामेंट में पहला मैच 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ दुबई में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. आरसीबी की टीम 2009 में प्लेऑफ में पहुंची थी लेकिन खिताब पर एक बार भी कब्जा करने में सफल नहीं रही है.
VIDEO: IPL 2020 का पूरा शेड्यूल.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं