
DC vs SRH, Qualifier 2: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के क्वालीय़र 2 (Qualifier 2) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) की टीम से होगा. इस मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीर शेयर की है जो फैन्स का दिल जीत रहा है. दरअसल कैपिटल्स ने अपने सबसे प्यारे प्रशंसकों की तस्वीर साथ साझा की है, ये फैन्स इंसान नहीं बल्कि प्यारे डॉगी हैं. सोशल मीडिया पर दिल्ली कैपिटल्स के इस एक्ट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ट्विटर पर जो तस्वीर शेयर की गई है उसमें कुत्ते दिल्ली कैपिटल्स, टीम के जैकेट पहने हुए दिख रहे हैं, पोस्ट के साथ दिल्ली की इमोजी भी शेयर की है. फैन्स तस्वीर देखकर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल ने पहला क्वालिफायर मुंबई इंडियंस से गंवा दिया, लेकिन अब टीम के पास इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के फाइनल में जगह बनाने का दूसरा मौका है. वहीं, दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद ने एलिमिनेटर मैच में में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हराकर क्वालिफायर 2 में जगह बनाई है. मैच के विजेता का सामना फाइनल में मुंबई इंडियंस से होगा. दिल्ली कैपिटल्स एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जात पाई है.
DC vs SRH, Qualifier 2: हैदराबाद के 'ये पहलू' भारी पड़ सकते हैं कागज पर मजबूत दिल्ली पर
ऐसे में उसके पास इस बार खिताब जीतने का अच्छा मौका है. हैदराबाद के खिलाफ यह मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए आसान नहीं होगा. अबतक दोनों टीमों के बीच 17 मैच हुए हैं जिसमें हैदराबाद 11 मैच जीतने में सफल रही है. दिल्ली के लिए कैगिसो रबाडा और एनरिक नार्जे काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं. कप्तान श्रेयस अय्यर पर भी बेहतरीन बल्लेबाजी करने का दवाब होगा.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं