
IPL 2020 DC Vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में सोमवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को 59 रन से रौंदकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गया. आरसीबी (RCB) के खिलाफ मैच में अश्विन ने बैंगलोर के ओपनर एरोन फिंच को मांकडिंग नहीं किया जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. दरअसल आरसीबी की पारी के तीसरे ओवर में अश्विन (Ravichandran Ashwin) के पास फिंच (Aaron Finch) को मांकडिंग करने का अवसर मिला था लेकिन उन्हेोंने हिदायत देकर उन्हें रन आउट नहीं किया. आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर पर इसका वीडियो भी शेयर किया गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फिंच अश्विन के द्वारा गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज को छोड़कर आगे बढ़ गए थे.
— Cow Corner (@CowCorner9) October 5, 2020
अब अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ट्वीट कर फिंच को मांकडिंग नहीं करने पर अपना रिएक्शन दिया है. अश्विन ने अपने ट्वीट में विरोधी टीम के सभी बल्लेबाजों को चेताया और कहा है कि यह आईपीएल 2020 की पहली और आखिरी चेतावनी है. अश्विन के ट्वीट पर लोग काफी कमेंट भी कर रहे हैं. 'एक बात स्पष्ट कर दूं, 2020 के लिए यह आखिरी और पही चेतावनी है, मैं यह ऑफिशियली कह रहा हूं. इसके बाद मुझे दोष नहीं देना, अपने ट्वीट में अश्विन ने रिकी पोंटिंग को भी टैग किया है और साथ ही फिंच को टैग करके लिखा है कि हम अच्छे दोस्त हैं.'
Let's make it clear !! First and final warning for 2020. I am making it official and don't blame me later on. @RickyPonting #runout #nonstriker @AaronFinch5 and I are good buddies btw. #IPL2020
— Ashwin ???????? (@ashwinravi99) October 5, 2020
अश्विन का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर काफी मीम्स (hilarious memes) भी बन रहे हैं. बता दें कि आईपीएल 2020 के आगाज से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कोच पोंटिंग ने अश्विन के मांकडिंग पर बात की थी और कहा था कि मैं चाहूंगा कि अश्विन आईपीएल में मांकडिंग करने के बजाए पहले बल्लेबाज को चेतावनी दें.
बता दें कि जब अश्विन ने फिंच को मांकडिंग नहीं की और सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया तो डगआउट में पोंटिंग मुस्कुराते हुए नजर आए थे. सोशल मीडिया पर अश्विन के मांकडिंग नहीं करने वाला वीडियो काफी वायरल (Video Viral) हो रहा है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं