विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2020

IPL 2020, CSK vs DC: कैसा रहेगा मौसम, और पिच रिपोर्ट, कहां-कैसे देख सकेंगे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग-लाइव टेलीकास्ट

CSK vs DC in Dubai Stadium: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 7वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स की टीम (Delhi Capitals) के साथ दुबई क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा

IPL 2020, CSK vs DC: कैसा रहेगा मौसम, और पिच रिपोर्ट, कहां-कैसे देख सकेंगे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग-लाइव टेलीकास्ट
IPL 2020, CSK vs DC: कैसा रहेगा दुबई का मौसम, और पिच रिपोर्ट, कहां-कैसे देख सकेंगे मैच की स्ट्रीमिंग, लाइव टेलिकास्ट
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईपीएल 2020 के 7वें मैच में सीएसके और दिल्ली के बीच मुकाबला
सीएसके और दिल्ली के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा
सीएसके को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था

CSK vs DC in Dubai Stadium: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 7वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स की टीम (Delhi Capitals) के साथ दुबई क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. सीएसके ने टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरूआत की थी लेकिन उसे दूसरे मैच में राजस्थान के खिलाफ हार का स्वाद चखना पड़ा था. वहीं, दिल्ली ने पंजाब को सुपरओवर में बड़ी आसानी के साथ हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है. सीएसके और दिल्ली (CSK vs DC) की टीम टूर्नामेंट में दूसरी जीत के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी. सीएसके में अनुभवी खिलाड़ियों की भरमार है तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स की टीम में युवा खिलाड़ियों का बोलबाला है. ऐसे में यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है., एम एस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी के आगे युवा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी कैसी होगी, यह भी देखना दिलचस्प होगा. 

इस मैच में मौसम और पिच का बर्ताव मैच के दौरान कैसा रहेगा.
AccuWeather की रिपोर्ट के अनुसार दुबई में मौसम सामन्य़ बने रहेंगे और मौसम गर्म रहने की उम्मीद है.  मैच के शुरूआत में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है तो जैसे-जैसे शाम ढलेगी तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है, लेकिन बारिश की संभावना न के बराबर है. 

पिच रिपोर्ट

दुबई की पिच स्पिनरों को मदद देती है, ऐसे में सीएसके की टीम के पास वर्ल्ड क्लास स्पिनर हैं जो मैच में फर्क पैदा कर सकते हैं. इस मैच में धोनी अनुभवी इमरान ताहिर को भी मौका देने के बारे में सोच सकते हैं. दूसरी ओर दिल्ली की टीम में अश्विन जैसे बेहतरीन स्पिनर हैं. यदि अश्विन फिट रहे तो दिल्ली की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे वरना अमित मिश्रा स्पिनर डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी सभालते हुए नजर आएंगे.

मैच का समय

सीएसके और दिल्ली के बीच मैच भारत के समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा.

लाइव टेलीकास्ट, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार नेटवर्क और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार ऐप पर होगा.

दिल्ली कैपिटल टीम (Delhi Capitals Squad): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, शिमरोन हेटमेयर, श्रेयस अय्यर (सी), ऋषभ पंत (डब्ल्यू), मार्कस स्टोइनिस, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगीसो रबाडा, एनरिक नार्जे, मोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, अमित मिश्रा पटेल, एलेक्स केरी, अवेश खान, संदीप लमिछाने, कीमो पॉल, तुषार देशपांडे, डैनियल सैम्स, ललित यादव

चेन्नई सुपर किंग्स टीम (Chennai Super Kings Squad): मुरली विजय, शेन वाटसन, फाफ डु प्लेसिस, सैम क्यूरन, रुतुराज गायकवाड़, केदार जाधव, एमएस धोनी (w / c), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, पीयूष चावला, लुंगी नगिडी, कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड। इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, मोनू कुमार, मिशेल सेंटनर, रविसरीनवासन साई किशोर, एन जगदीसन, केएम आसिफ

VIDEO: ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस का निधन. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com