
IPL 2020: 19 सितंबर को आईपीएल 2020 का पहला मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते इस बार आईपीएल भारत से बाहर यूएई में हो रही है. सभी टीमें आईपीएल की तैयारी में लगी पड़ी है. खिलाड़ी प्रैक्टिस के अलावा खुद को रिलेक्स रखने के लिए अलग-अलग गतिविधियों में शामिल भी हो रहे हैं. ऐसे में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस टीम के स्पिनर राहुल चाहर ने सोशल मीडिया पर साथी खिलाड़ियों के साथ स्विमिंग करते हुए तस्वीर शेयर की है जो अलग वजह के कारण काफी वायरल हो रहा है. दरअसल जो तस्वीर राहुल चाहर ने शेयर किया है उस तस्वीर में टीम के खिलाड़ी के अलावा सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भी नजर आ रहे हैं.
#arjuntendulkar in #UAE #IPL2020 pic.twitter.com/yxtk0gLVlv
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) September 15, 2020
मुंबई इंडियंस खिलाड़ियों के साथ अर्जुन को देखकर फैन्स हैरानी में हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अर्जुन मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा नहीं हैं इसके बाद भी वो टीम के साथ क्या कर रहे हैं.
You're only one swim away from a good mood #poolday #onefamily #IPL @mipaltan pic.twitter.com/DFVHMMkKvM
— Rahul Chahar (@rdchahar1) September 14, 2020
तस्वीर पर कई कमेंट आ रहे हैं. कई यूजर का मानना है कि अर्जुन मुंबई इंडियंस की टीम में बतौर नेट गेंदबाज के तौर पर गए हैं. इसलिए वो टीम के खिलाड़ियों के साथ नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि अबतक अर्जुन मुंबई इंडियंस की टीम की ओर से नहीं खेले हैं, इस बार आईपीएल ऑक्शन का भी वो हिस्सा नहीं थे. वैसे, ये भी खबर है कि आने वाले सीजन में अर्जुन मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.
Is that Arjun tendulkar behind u
— king in the north (@vinayakhmahadev) September 14, 2020
Yes ..he is Arjun tendulkar , he went to UAE as a net bowler
— Deepak Shinde (@DeepakS78487929) September 14, 2020
Is that Arjun behind you?
— (@Prasadc911) September 14, 2020
बता दें कि सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस की टीम के मेंटोर की भूमिका निभाते हैं. टीम के मालिक के साथ सचिन के अच्छे संबंध हैं, यही कारण है कि कोरोना वायरस के बाद भी अर्जुन मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा बनकर दुबई गए हुए हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं