
DC Vs SRH: अब्दुल समद (Abdul Samad) जम्मू-कश्मीर रणजी क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं. समद के हैदराबाद प्लेइंग इलेवन में शामिल होने पर इरफान पठान (Irfan Pathan) और उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है. एक तरफ जहां इरफान ने अपने ट्वीट में लिखा, ' अब्दुल समद (Abdul Samad) के रूप में जम्मू-कश्मीर की क्रिकेट बिरादरी में एक और पंख जुड़ गया, जो अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है, मैं उसके लंबे करियर के लिए शुभकामनाएं देता हूं. मुझे निश्चित रूप से उम्मीद है अब्दुल समद का आईपीएल खेलना जम्मू और कश्मीर की युवा पीढ़ियों में सकारात्मक लहरें पैदा करेगा.'
Another feather added to Jammu & Kashmir's cricketing fraternity as Abdul Samad is all set to make his ipl debut.I wish him the luck for his long career ahead! I am certain,this will create positive waves in J&K's younger generations; who will look upto this upcoming Hero! #ipl pic.twitter.com/Abd4wykRFO
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 29, 2020
वहीं उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने समद के आईपीएल कैप लेने वाले वीडियो को शेयर किया और लिखा, 'देखकर अच्छा लगा कि जम्मू-कश्मीर के एक और नौजवान को आईपीएल कैप मिला, उम्मीद करता हूं कि उनका करियर मजबूती से आगे बढ़ेगा'. बता दें दिल्ली के खिलाफ मैच में समद ने 7 गेंद पर नाबाद 12 रन बनाए जिसमें 1 चौका और 1 छक्का शामिल रहा. समद का एक छक्का इतना लंबा था कि कमेंटेटर भी देखकर उछल पड़े.
It doesn't have to be pretty, it just has to cross the ropes. #AbdulSamad
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) September 29, 2020
OK, we can breath again - a single, a four & a six. Good first few deliveries faced #AbdulSamad @SunRisers
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) September 29, 2020
हैदराबाद के तेज गेंदबाज एनरिक नार्टजे की गेंद पर समद ने वाइड लॉग ऑऩ पर हवाई छक्का जड़कर क्रिकेट वर्ल्ड को अपने आने की सूचना दे दी.
Abdul Samad announcing himself in style pic.twitter.com/WLnVMX1NPp
— chaitanya (@chaitu_20) September 29, 2020
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रहा है शानदार रिकॉर्ड
अब्दुल समाद की उम्र इस समय 18 साल की है, उन्हें हैदराबाद ने ऑक्शन में 20 लाख रूपये में खरीदा था. साल 2019 में समद ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. अबतक 10 फर्स्ट क्लास मैच में समद ने 592 रन 112 की स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने अबतक 3 अर्धशतक जमाया है.
So good to see a young man from Jammu and Kashmir on the big stage. Hope young #AbdulSamad has a good game.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) September 29, 2020
इसके अलावा 2 शतक भी शामिल हैं. अबतक समद ने 11 टी-20 मैच खेले हैं और इस दौरान 37 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 240 रन बनाए हैं. अब्दुल समद पार्ट टाइम लेग स्पिन गेंदबाजी भी समय पड़ने पर टीम के लिए कर सकते हैं. बता दें कि इरफान पठान कुछ समय तक जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम के मेंटोर रहे हैं, इसी दौरान अब्दुल समद (Abdul Samad) से उनकी मुलाकात हुई. इरफान ने ही समद के अंदर प्रतिभा को पहचाना.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं